30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

AMC Heat Action Plan : यातायात पुलिस कर्मियों के लिए सेंशिटाइजेशन वर्कशोप, बताए गर्मी से बचने का तरीका

अहमदाबाद में हीट एक्शन प्लान: 283 बगीचे रात 11 बजे तक रहेंगे खुले

2 min read
Google source verification
AMC Heat Action Plan : यातायात पुलिस कर्मियों के लिए सेंशिटाइजेशन वर्कशोप, बताए गर्मी से बचने का तरीका

AMC Heat Action Plan : यातायात पुलिस कर्मियों के लिए सेंशिटाइजेशन वर्कशोप, बताए गर्मी से बचने का तरीका

Ahmedabad . महानगरपालिका AMC एवं शहर यातायात पुलिस City Traffic Police के संयुक्त तत्वाधान में गुुरुवार को ट्रैफिक पुलिस Traffic Police के सेंसिटाइजेशन वार्कशोप व हीट एक्शन प्लान तैयार किया गया। इस दौरान महानगरपालिका की ओर से शहर के सभी जोन के लिए मोबाइल प्याऊ शुरू की गई। जिसे महापौर किरीट सोलंकी उच्च पुलिस अधिकारियों की ओर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। महापौर किरीट परमार, स्थायी समिति के अध्यक्ष हितेश बारोट, स्वास्थ्य समिति के अध्यक्ष भरत पटेल, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त एनएन चौधरी समेत पुलिस के उच्च अधिकारी मौजूद रहे। मनपा के स्वास्थ्य विभाग की ओर से वर्कशोफ में यातायात कर्मचारियों को गर्मी के मौसम में होने वाली परेशानियों से बचने व उपायों के संबंध में जानकारी दी गई । इस मौके पर 50000 ओ.आर.एस. के पैकेट का भी वितरण किया गया। शहरवासियों को सभी सात जोनों में जल वितरण के लिए मोबाइल प्याऊ शुरू की गई।

अहमदाबाद में हीट एक्शन प्लान: 283 बगीचे रात 11 बजे तक रहेंगे खुले
गर्मी में 10 लाख से अधिक ओआरएस पैकेट्स का वितरण करेगी मनपा
अहमदाबाद. महानगरपालिका (मनपा) की ओर से हीट एक्शन प्लान जारी किया गया है। जिसके तहत गर्मी से राहत के लिए शहर के सभी 283 बगीचे रात 11 बजे तक खुले रहेंगे। गर्मी की पूरी ऋतु के दौरान 10 लाख से अधिक ओआरएस के पैकेट्स का भी वितरण किया जाएगा। शहर की कंस्ट्रक्शन साइटों को दोपहर 12 बजे से शाम चार बजे तक बंद रखने की सूचना दी गई है।

मनपा के अनुसार शहर के सभी अर्बन हेल्थ सेंटर तथा कम्युनिटी हेल्थ सेंटर में ओआरएस सेंटर तैयार किए गए हैं। सभी आंगनवाड़ी केंद्रों में ओआरएस उपलब्ध कराया जा रहा है। साथ ही सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से शहर में 500 प्याऊ शुरू कर दी गईं हैं। बीआरटीएस एवं एएमटीएस बस स्टेशनों पर पानी की व्यवस्था की गई है। संभावित हीट स्ट्रोक के केसों पर काबू पाने के लिए मनपा संचालित अस्पतालों में अतिरिक्त व्यवस्था की गई है। आंगनवाड़ी का समय सुबह 11.30 तक रहेगा, वहीं शहर में तीन बजे सफाई करने वाले कर्मचारियों का समय बदल कर 4.30 बजे से किया गया है। अर्बन सेंटर शाम सात बजे तक खुले रखने की भी व्यवस्था की गई है।