scriptAhmedabad: खुशखबर: साबरमती रिवरफ्रंट पर शुरू होेगी एएमटीएस बस सेवा | Ahmedabad: Good news: AMTS bus service will start from tomorrow on Sabarmati Riverfront | Patrika News
अहमदाबाद

Ahmedabad: खुशखबर: साबरमती रिवरफ्रंट पर शुरू होेगी एएमटीएस बस सेवा

अहमदाबाद मनपा की एएमटीएस समिति शहर के वासणा टर्मिनस से वाडज टर्मिनस तक बस दौड़ाएगी। इसकी शुरूआत पांच जून से होने वाली है। रिवरफ्रंट, अटल ब्रिज घूमने जाने वालों को राहत होगी।

अहमदाबादJun 03, 2024 / 10:25 pm

nagendra singh rathore

sabarmati riverfront

साबरमती रिवरफ्रंट।

अहमदाबाद शहर से गुजर रही साबरमती नदी पर बनाए गए रिवरफ्रंट की सुंदरता को निहारने जाने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है। अहमदाबाद महानगर पालिका की अहमदाबाद म्युनिसिपल ट्रांसपोर्ट सर्विस (एएमटीएस) समिति साबरमती रिवरफ्रंट पर भी एएमटीएस बस दौड़ाएगी। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पांच जून से इसकी शुरुआत हो जाएगी।
यह बस करीब आठ किलोमीटर के रूट पर दौड़ेगी। इससे विशेष रूप से उन लोगों को फायदा होगा जो साबरमती रिवरफ्रंट पर घूमने जाते हैं। अभी उन्हें आश्रम रोड से लेकर साबरमती रिवरफ्रंट तक करीब एक से डेढ़ किलोमीटर तक चलना पड़ता है। इससे उन्हें राहत मिलेगी। अब वे बस के जरिए साबरमती रिवरफ्रंट रोड तक जा सकेंगे और वहां से बस के जरिए आश्रम रोड व अन्य जगह तक जा सकेंगे।
एएमटीएस सूत्रों के तहत विश्व पर्यावरण दिवस – पांच जून- से साबरमती रिवरफ्रंट पर इस बस सेवा की शुरुआत होगी। यह बस वासणा टर्मिनल से लेकर वाडज टर्मिनस तक दौड़ेगी। इस रूट पर मिनी एएमटीएस बसें दौड़ाने की योजना है। यह करीब आठ किलोमीटर का रूट होगा। यह बस साबरमती रिवरफ्रंट रोड पर चलेगी। इस रूट पर उन सभी महत्वपूर्ण स्थलों पर स्टॉपेज दिए गए हैं, जहां पर लोग घूमने जाते हैं। वासणा टर्मिनस से लेकर यह अंबेडकर ब्रिज के निचले हिस्से से होते हुए रिवरफ्रंट रोड पर प्रवेश करेगी। वहां से यह एनआईडी के पास, साबरमती रिवरफ्रंट इवेंट सेंटर, साबरमती रिवरफ्रंट फ्लावर गार्डन, वल्लभ सदन व उस्मानपुरा गार्डन स्टॉप रहेंगे। यह बस चंद्रभागा ब्रिज के पास (वाडज श्मशान कट) से होते हुए वाडज टर्मिनस तक जाएगी।

अभी आश्रम रोड तक है एएमटीएस बस की सुविधा

अभी तक एएमटीएस बसों की सेवा आश्रम रोड तक है। इस रोड से लेकर साबरमती रिवरफ्रंट तक लोगों के पैदल जाना पड़ता है। अब उन्हें इससे राहत मिलेगी। बस सेवा शुरू होने से साबरमती रिवरफ्रंट पहुंचने वाले लोगों की संख्या में भी इजाफा होने की उम्मीद है।

Hindi News/ Ahmedabad / Ahmedabad: खुशखबर: साबरमती रिवरफ्रंट पर शुरू होेगी एएमटीएस बस सेवा

ट्रेंडिंग वीडियो