
Ahmedabad News : मूंगफली भरे वाहनों की तीन किलोमीटर लंबी कतार
राजकोट. राजकोट के बेडी मार्केट यार्ड में शुक्रवार से मूंगफली की फिर से खरीदी शुरू होगी। इसे देखते हुए एक दिन पहले गुरुवार को अपनी मूंगफली यार्ड में बेचने वाले किसानों की भीड़ उमड़ गई। किसान अपनी मूंगफली वाहनों में भरकर यार्ड पहुंचने लगे। इससे बेडी मार्केट यार्ड से करीब तीन किलोमीटर लंबी वाहनों की कतार लग गई।
मूंगफली की इस साल बम्पर आवक के कारण पिछले एक महीने से यार्ड में मूंगफली की खूब आवक हुई। इसके बाद यार्ड प्रशासन ने मूंगफली की खरीद पर रोक लगा दी। प्रशासन ने घोषण की थी कि यार्ड में रखी मूंगफली की नीलामी होने तक दुबारा खरीदी नहीं की जाएगी। इसके बाद करीब 10 दिनों तक यार्ड प्रशासन ने खरीदी बंद रखी। अब शुक्रवार को फिर से मूंगफली की खरीदी शुरू की जाएगी।
इस साल किसानों ने कपास से अधिक मूंगफली की बुवाई की थी, जिससे बम्पर फसल हुई। हालांकि मानसून बाद की बारिश ने उपज को व्यापक नुकसान पहुंचाया। कुछ दिन पहले तक खुले बाजार में मूंगफली की कीमत अधिक होने से किसानों का यार्ड के प्रति मोह छूटा था, लेकिन खुले बाजार में अधिक मूंगफली पहुंचने से एक बार फिर से भाव में कमी आ गई है। इससे किसान फिर से यार्ड की ओर रुख करने लगे हैं।
Updated on:
06 Nov 2020 02:47 pm
Published on:
06 Nov 2020 01:46 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
