5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ahmedabad News : भावनगर : बोरतालाब के समीप 150 अमृतम कार्ड मिले

मुख्यमंत्री अमृतम योजना के करीब डेढ़ सौ कार्ड भावनगर के बोरतालाब में फेंके मिले हैं। जरूरमंदों को कार्ड सौंपने के बजाय किसी अज्ञात व्यक्ति या एजेंसी की ओर से इन कार्डों को फेंकने की गंभीर लापरवाही को देखते हुए प्रशासन ने इसकी जांच शुरू कर दी है।

less than 1 minute read
Google source verification
Ahmedabad  News : भावनगर : बोरतालाब के समीप 150 अमृतम कार्ड मिले

Ahmedabad News : भावनगर : बोरतालाब के समीप 150 अमृतम कार्ड मिले

राजकोट. गरीब और मध्यवर्ग परिवार के लिए गंभीर बीमारियों के निशुल्क इलाज के लिए सरकार की मुख्यमंत्री अमृतम योजना के करीब डेढ़ सौ कार्ड भावनगर के बोरतालाब में फेंके मिले हैं। जरूरमंदों को कार्ड सौंपने के बजाय किसी अज्ञात व्यक्ति या एजेंसी की ओर से इन कार्डों को फेंकने की गंभीर लापरवाही को देखते हुए प्रशासन ने इसकी जांच शुरू कर दी है। मुख्यमंत्री अमृतम योजना के तहत आर्थिक रूप से कमजोर और मध्यमवर्ग परिवार के लिए उपयोगी इस कार्ड के जरिए गंभीर बीमारियों में पांच लाख रुपए तक के इलाज निजी और आधुनिक हॉस्पिटलों में निशुल्क किया जाता है। कार्ड जरूरतमंदों तक पहुंचाने के बजाए या इसे वापस जमा करने के बोरतालाब में डाल दिया गया था। बताया गया कि कार्ड की प्रतीक्षा में लाभार्थी इसका इंतजार करते हैं, लेकिन लापरवाहीपूर्वक इन सभी को फेंंक दिया गया। कार्ड मिलने की खबर के बाद प्रशासन ने इसकी जांच शुरू कर दी है।