
राजस्थान पुलिस पर दो बार फायरिंग कर चुका है अरविंद बीका
अहमदाबाद. फरार हुआ अरविंद सिंह उर्फ पप्पू शैतान सिंह राठौड़ (बीका) का बीका गिरोह राजस्थान, गुजरात और केरल में सक्रिय है। इसके नाम हत्या,लूट, डकैती, वाहन चोरी, चोरी की १७ से अधिक वारदातों को अंजाम दे चुका है। पुलिस पर फायरिंग करने में भी यह गिरोह नहीं हिचकता है। राजस्थान पुलिस पर दो बार फायरिंग करके फरार हो चुका है।
गिरोह का मुखिया अरविंद सिंह बीका है। वह हथियारों के साथ फेसबुक एकाउंट पर अपनी फोटो पोस्ट करता रहता है। इतना ही नहीं धमकी भरी पोस्ट भी करता है। हाल ही में उसने २७ मई को एक फोटो पोस्ट करते हुए अपने अंदाज में धमकाने वाली पोस्ट की है। फोटो में वह दो देशी तमंचे, एक पिस्तोल, एक रिवॉल्वर, इनके कई कारतूस, लैपटॉप और तीन फोन व कार की चाबी के साथ बिस्तर पर लेटा हुआ दिखाई दे रहा है। फोटो के साथ पोस्ट में लिखा है कि 'जिनका समय नजदीक है वह बचने की कवायद शुरू कर दें। फिर आ रहा हूं मैं उन बुरी आत्माओं को उस खुदा के पास पहुंचाने।'
क्राइम ब्रांच जेसीपी जे.के.भट्ट का कहना है कि इसके गिरोह में करीब ५० लोग शामिल हैं। यह टुकडिय़ों में अलग अलग जगह इन सदस्यों को साथ रखकर वारदात को अंजाम देता है।
दो साल पहले २०१६ में हत्या के आरोपी सुरेन्द्र सिंह उर्फ नोवी को पुलिस जाप्ते से छुड़ाने के लिए आरोपी अरविंद सिंह की ओर से पुलिस जाप्ते पर फायरिंग की और नोवी को छुड़ा ले गया। इस मामले में यह अभी भी वांछित है। आरोपी राजस्थान के शिवगंज थाना इलाके में एक युवक की हत्या करने के बाद पुलिस पर फायरिंग करते हुए फरार हो गया था। इस मामले में यह वांछित है। अरविंद बीका को वर्ष २०१६-१७ में ही गुजरात बनासकांठा के धानेरा में एक बैंक में लूट करने के आरोप में पकड़ा था। यह डीसा सब जेल में बंद रहा और जेल तोड़कर भाग गया। इस मामले में पकड़ा जाना बाकी है। इसे वर्ष २०१७ में केरल के एर्नाकुलम में हथियार और वाहन चोरी के मामले में पकड़ा जा चुका है। आरोपी अरविंद और पकड़ा गया प्रताप अन्य साथियों के साथ दीपावली त्योहार के दौरान कालूपुर इलाके में आंगडिय़ाकर्मी को रोककर फायरिंग कते हुए उससे लूट कर चुका है। इनका साथी दीपक जाट इडर में पकड़़ा गया था। जबकि यह फरार हैं।
चार महीने पहले अरविंद., दिनेश गोस्वामी ने एक कार में लिफ्ट ली और प्रांतिज के पास ड्राइवर को तमंचा दिखाकर उससे कार लूट ली। फिर उदयपुर के प्रतापनगर इलाके में पेट्रोल पंप पर रात के समय दो कर्मचारियों को तमंचा दिखाकर ३४ हजार की लूट की।
इसके बद चाणस्मा में आंगडिय़ापेढ़ी में कर्मचारी को तमंचा दिखाकर ६४ हजार लूट लिए। इसके बाद दिनेश गोस्वामी हाईवे पर एक पेट्रोल पंप में लूट की और रात को मंडार में पेट्रोल पंप पर हवा में फायरिंग कर कर्मचारी से ६० हजार रुपए लूट लिए। कार पास में ही गड्ढे में फंसी तो वहीं छोड़ भाग गए।
इस गिरोह ने अहमदाबाद में श्रीनाथजी ज्वैलर्स में सोनी को हथियार दिखाकर लूट की थी। आरोपियों ने वडगाम में दूध मंडली के कर्मचारी को लूटने के लिए रैकी की। कार बंद हो जाने से कार को वडगाम से दूर पेट्रोल डालकर जला दिया। वडगाम में दूध मंडली के पैसे लेकर जा रहे बाइक चालक को रोककर अरविंद व उसके साथियों ने १८ लाख की लूट की है।
Published on:
08 Jun 2018 10:37 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
