
general meeting of AMC
आणंद. आणंद शहर के वार्ड नंबर 3 में विकास कार्यों में भेदभाव बरतने का आरोप लगाकर कांग्रेस पार्षदों ने शुक्रवार को नगर पालिका कार्यालय पर प्रदर्शन किया। इस दौरान मुख्य गेट पर ताला लगा कर घेराव किया गया। पार्षदों ने लंबित विकास कार्यों को शीघ्र पूरा करने की मांग को लेकर मुख्य अधिकारी को ज्ञापन भी सौंपा। कांग्रेस पार्षदों ने बताया कि आणंद शहर के वार्ड नंबर 3 के गंगदेव नगर से आशानगर सड़क का नगर पालिका की ओर से जनवरी में भूमिपूजन कराया गया था, लेकिन 9 महीने बाद भी काम शुरू नहीं किया गया। इस क्षेत्र के विकास कार्य के प्रति वर्षों से उपेक्षा का भाव कायम है। इसकी वजह से लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।
स्कूल में पेयजल की व्यवस्था नहीं
पार्षद वहीदा बगसरावाला ने बताया कि पिछले 15 वर्षों से इस क्षेत्र में सड़क नहीं बनी है। स्कूल नंबर 25 में बच्चों के पीने के पानी की व्यवस्था नहीं है। आंगनबाड़ी की महिलाओं को बाहर से पानी लाना पड़ता है। पार्षद इल्यास आजाद ने बताया कि नगर पालिका किसी तरह से वार्ड नंबर 3 में विकास कार्य में अवरोध पैदा करती है। उन्होंने विकास कामों में भ्रष्टाचार की आशंका जताई।
Published on:
23 Sept 2022 09:48 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
