29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

AHMEDABAD: साबरमती रिवरफ्रंट पर छह लेन का एयरफिल्ड रबर बैरेज कम ब्रिज का निर्माण शुरू

एक किलोमीटर से अधिक लंबा ब्रिज होगा तैयार, गुजरात का पहला

less than 1 minute read
Google source verification

photo

-एक किलोमीटर से अधिक लंबा ब्रिज होगा तैयार, गुजरात का पहला

Ahmedabad साबरमती रिवरफ्रंट प्रोजेक्ट फेज-2 के तहत नदी के पश्चिमी किनारे में अचेर से पूर्व किनारे के हनुमान कैंप सदर बाजार तक छह लेन का बैरेज कम ब्रिज बनाने का काम शुरू हो गया है। इस ब्रिज की खासियत यह है कि यह एयरफील्ड रबर बैरेज कम ब्रिज का काम करेगा। इसकी लंबाई 1047 मीटर (एक किलोमीटर से अधिक) होगी। इस ब्रिज के बनने के बाद साबरमती में टोरेंट पावर स्टेशन रोड से कैंप सदर बाजार तक सीधे पहुंचा जा सकता है। कुल मिलाकर इन क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को एयरपोर्ट जाने के लिए चिमनभाई ब्रिज भी नहीं जाना पड़ेगा। इस ब्रिज के माध्यम से कुछ ही देर में एयरपोर्ट पहुंचा जा सकेगा।

वर्ष 2027 तक बनकर होगा तैयार

महानगरपालिका ओर से बनाए जा रहे इस ब्रिज के ठेके का काम पूरा हो गया है। फिलहाल 239.92 करोड़ रुपए का टेंडर किया गया है। वर्ष 2027 तक इसके पूरा होने की संभावना है। पश्चिम क्षेत्र स्थित साबरमती, चांदखेड़ा, मोटेरा होते हुए पूर्व क्षेत्र के हांसोल तथा एयरपोर्ट से सीधी कनेक्टिविटी हो सकेगी।

यूं होगा अनूठा ब्रिज

मनपा के अनुसार ब्रिज में मध्यस्थ स्पैन 126 मीटर के लोहे की कमान तथा दोनों तरफ 42 मीटर के स्पैन सस्पेंडेड आर्च प्रकार के होंगे। शेष स्पैन प्री-स्ट्रेस बॉक्स गर्डर प्रकार के होंगे। मुख्य ब्रिज के डेक के नीचे के भाग में तीन मीटर चौड़ाई होगी। ब्रिज के दोनों ओर ब्रिज बनाए जाएंगे। यह ब्रिज ऑपरेशन एंड मेंटेनेंस ऑटोमेटिक कंट्रोल सिस्टम आधारित होगा। रबर में हवा भरकर पानी के वेग को रोका रोका जा सेगा। सदर बाजार के भराव क्षेत्रों से संग्रहित होने वाले पानी का इस बैरेज के माध्यम से उपयोग हो सकेगा। इस पानी को शुद्धकर जरूरत वाले क्षेत्रों में देने की भी योजना है।

Story Loader