
Gujarat: धनराज नथवाणी गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन के नए अध्यक्ष
Dhanraj Nathwani becomes President of Gujarat Cricket Association
धनराज नथवाणी को गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन (जीसीए) का नया अध्यक्ष चुना गया। नथवाणी अब तक जीसीए के उपाध्यक्ष पद पर थे। वे राज्यसभा सांसद परिमल नथवाणी के पुत्र हैं जो पहले जीसीए के उपाध्यक्ष रह चुके हैं।
शनिवार को जीसीए की 86वीं वाॢषक साधारण सभा आयोजित की गई। इसमें सभी पदाधिकारियों को निर्विरोध रूप से चुना गया।
जीसीए के नए उपाध्यक्ष हेमंत कॉन्ट्रैक्टर नियुक्त किए गए हैं। अनिल पटेल नए सचिव व मयूर पटेल नए संयुक्त सचिव बनाए गए हैंं। भरत मांडलिया को नया कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुजरात के अपने मुख्यमंत्रित्व काल के दौरान गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष रह चुके हैं। मोदी के बाद केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह जीसीए के अध्यक्ष पद पर कार्यरत रह चुके हैं।
बीसीसीआई सचिव जय शाह का सम्मान
इससे पहले वार्षिक सभा में बीसीसीआई के सचिव जय शाह का एशियाई क्रिकेट काउंसिल (एसीसी) का चेयरमैन और आईसीसी की फाइनेंस व कॉमर्शियल अफेयर्स कमिटी के प्रमुख बनने पर सम्मान किया गया।
Published on:
19 Nov 2022 05:23 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
