16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चिकित्सक ने की आत्महत्या

सेटेलाइट में शेल्बी हॉस्पिटल के पीछे ईशान-2 अपार्टमेंट में रहने वाले चिकित्सक डॉ. मेहुल वारडे (31) ने

less than 1 minute read
Google source verification

image

Mukesh Kumar Sharma

Jul 13, 2017

ahmedabad

ahmedabad

अहमदाबाद।सेटेलाइट में शेल्बी हॉस्पिटल के पीछे ईशान-2 अपार्टमेंट में रहने वाले चिकित्सक डॉ. मेहुल वारडे (31) ने आत्महत्या कर ली। मेहुल का शव उनके फ्लैट में उनके कमरे पर मिला। पास में ही छह इंजेक्शन भी पड़े मिले। जिससे आशंका है कि डॉक्टर ने खुद ही अपने आप को छह इंजेक्शन लगाकर आत्महत्या कर ली। हालांकि अब तक आत्महत्या के कारणों का कोई पता नहीं चल पाया है।

आनंदनगर पुलिस सूत्रों का कहना है कि डॉ. मेहुल वारडे एल.जी.अस्पताल में रेजिडेंट डॉक्टर के रूप में सेवारत थे। ऑर्थोपेडिक (एम.एस.) डॉ. मेहुल के पिता डॉ. रमेश और मां भी गायनेक चिकित्सक हैं। वह डीसा में रहते हैं।

मंगलवार को कई बार फोन लगाने पर भी जब मेहुल ने उनके पिता रमेशभाई का फोन रिसीव नहीं किया तो उन्होंने मेहुल की मित्र नेहा जोशी को फ्लैट पर जाकर पता लगाने के लिए कहा। नेहा फ्लैट पर पहुंचीं तो उसने कमरे में मेहुल को पलंग पर पड़़े देखा। मुंह से झाग और पास में छह इंजेक्शन पड़े होने के चलते नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां मेहुल को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। घर से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, जिससे पुलिस ने फिलहाल आकस्मिक मौत का मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू की है।

कुछ समय पहले ही हुआ था तलाक

प्राथमिक जांच में पता चला कि मेहुल का कुछ समय पहले तलाक हो गया था। उसके दूसरे विवाह के बारे में भी बातचीत चल रही थी। उसने एल.जी.अस्पताल से इस्तीफा भी दे दिया था। वह नोटिस पीरियड पर ड्यूटी पर जा रहा थे। अस्पतालकर्मी और सहकर्मी भी अचंभे में हैं।