scriptGujarat: डिग्री इंजीनियरिंग में 39 हजार विद्यार्थियों ने भरे प्रवेश फॉर्म, 40 हजार सीटें रहेंगी खाली | Gujarat: 39 thousand students filled admission forms for degree engineering, 40 thousand seats will remain vacant | Patrika News
अहमदाबाद

Gujarat: डिग्री इंजीनियरिंग में 39 हजार विद्यार्थियों ने भरे प्रवेश फॉर्म, 40 हजार सीटें रहेंगी खाली

-बीते साल से 2400 पंजीकरण कम, तीन जून को जारी होगी प्रोविजनल मेरिट लिस्ट

अहमदाबादMay 20, 2025 / 10:50 pm

nagendra singh rathore

ACPC
Ahmedabad. गुजरात के 140 डिग्री इंजीनियरिंग कॉलेजों में उपलब्ध बेचलर ऑफ इंजीनियरिंग (बीई-डिग्री इंजीनियरिंग) कोर्स की 79544 सीटों पर प्रवेश के लिए इस वर्ष 39225 विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया है। मंगलवार को बीई में प्रवेश के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरने का अंतिम दिन थी। बीते साल की तुलना में इस साल 2400 कम विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया है। शैक्षणिक वर्ष 2025-26 में बीई में प्रवेश के लिए उपलब्ध 79544 सीटों पर प्रवेश के लिए आवेदन करने वाले सभी 39225 विद्यार्थियों को भी प्रवेश दे दिया जाए तो भी मंगलवार की स्थिति में 40 हजार से ज्यादा सीटें बीई में खाली रहेंगी।
व्यावसायिक पाठ्यक्रम प्रवेश समिति (एसीपीसी) की ओर से मंगलवार को बीई में प्रवेश के लिए पंजीकरण करनेवाले विद्यार्थियों की जानकारी साझा की गई। इसमें बताया कि पंजीकरण कराने वाले 39225 विद्यार्थियों में 28104 छात्र हैं, जबकि 11121 छात्रा हैं। सामान्य श्रेणी के 15563 छात्र हैं, जबकि ईडब्ल्यूएस श्रेणी में 10935 विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया है। अनुसूचित जाति (एससी) के 1786, अनुसूचित जनजाति (एसटी) के 1409 विद्यार्थियों और अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के 9532 विद्यार्थियों ने पंजीकण कराया है।

बीई में हैं 79 हजार से ज्यादा सीटें

एसीपीसी के तहत शैक्षणिक वर्ष 2025-26 में 16 सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेजों में 9385 सीटें, 3 अनुदानित कॉलेजों में 1572 सीटें और 121 निजी कॉलेजों में 68587 सीटें हैं। कुल 79544 सीटें हैं, जिन पर प्रवेश प्रक्रिया की जाएगी।

पांच सालों में बीई में पंजीकरण

2021-36213

2022-36207

2023-40176

2024-41642

2025-39225

(स्त्रोत: एसीपीसी)

डीटूडी इंजीनियरिंग, फार्मेसी में प्रवेश को 16 जून तक भरे जाएंगे फॉर्म

अहमदाबाद. व्यावसायिक पाठ्यक्रम प्रवेश समिति (एसीपीसी) ने मंगलवार को राज्य के डिप्लोमा से डिग्री इंजीनियरिंग और फार्मेसी पाठ्यक्रम में प्रवेश की तिथि घोषित कर दी। इसके तहत विद्यार्थी 16 जून तक प्रवेश फॉर्म भर सकते हैं। डिप्लोमा टू डिग्री प्रवेश परीक्षा (डीडीसीईटी) देने वाले विद्यार्थी प्रवेश के लिए पंजीकरण करा सकते हैं। उनका डिप्लोमा इंजीनियरिंग में 45 फीसदी और डिप्लोमा फार्मेसी में पास होना भी जरूरी है। ज्ञात हो कि डीटूडी इंजीनियरिंग के लिए 19391 और डीटूडी फार्मेसी के लिए 217 विद्यार्थियों ने इस वर्ष डीडीसीईटी दी है। गत वर्ष सेे इस कोर्स में प्रवेश परीक्षा लागू की गई है।

Hindi News / Ahmedabad / Gujarat: डिग्री इंजीनियरिंग में 39 हजार विद्यार्थियों ने भरे प्रवेश फॉर्म, 40 हजार सीटें रहेंगी खाली

ट्रेंडिंग वीडियो