व्यावसायिक पाठ्यक्रम प्रवेश समिति (एसीपीसी) की ओर से मंगलवार को बीई में प्रवेश के लिए पंजीकरण करनेवाले विद्यार्थियों की जानकारी साझा की गई। इसमें बताया कि पंजीकरण कराने वाले 39225 विद्यार्थियों में 28104 छात्र हैं, जबकि 11121 छात्रा हैं। सामान्य श्रेणी के 15563 छात्र हैं, जबकि ईडब्ल्यूएस श्रेणी में 10935 विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया है। अनुसूचित जाति (एससी) के 1786, अनुसूचित जनजाति (एसटी) के 1409 विद्यार्थियों और अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के 9532 विद्यार्थियों ने पंजीकण कराया है।
बीई में हैं 79 हजार से ज्यादा सीटें
एसीपीसी के तहत शैक्षणिक वर्ष 2025-26 में 16 सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेजों में 9385 सीटें, 3 अनुदानित कॉलेजों में 1572 सीटें और 121 निजी कॉलेजों में 68587 सीटें हैं। कुल 79544 सीटें हैं, जिन पर प्रवेश प्रक्रिया की जाएगी।
पांच सालों में बीई में पंजीकरण
2021-36213 2022-36207 2023-40176 2024-41642 2025-39225 (स्त्रोत: एसीपीसी) डीटूडी इंजीनियरिंग, फार्मेसी में प्रवेश को 16 जून तक भरे जाएंगे फॉर्म
अहमदाबाद. व्यावसायिक पाठ्यक्रम प्रवेश समिति (एसीपीसी) ने मंगलवार को राज्य के डिप्लोमा से डिग्री इंजीनियरिंग और फार्मेसी पाठ्यक्रम में प्रवेश की तिथि घोषित कर दी। इसके तहत विद्यार्थी 16 जून तक प्रवेश फॉर्म भर सकते हैं। डिप्लोमा टू डिग्री प्रवेश परीक्षा (डीडीसीईटी) देने वाले विद्यार्थी प्रवेश के लिए पंजीकरण करा सकते हैं। उनका डिप्लोमा इंजीनियरिंग में 45 फीसदी और डिप्लोमा फार्मेसी में पास होना भी जरूरी है। ज्ञात हो कि डीटूडी इंजीनियरिंग के लिए 19391 और डीटूडी फार्मेसी के लिए 217 विद्यार्थियों ने इस वर्ष डीडीसीईटी दी है। गत वर्ष सेे इस कोर्स में प्रवेश परीक्षा लागू की गई है।