
गांधीनगर. भाजपा की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक अब 12 अप्रेल की जगह 22 अप्रेल से सूरत में आयोजित होगी। प्रदेश अध्यक्ष जीतू वाघाणी ने बताया कि 12 व 13 अप्रेल को पार्टी के राष्ट्रव्यापी कार्यक्रमों के तय होने के कारण बैठक में बदलाव किया गया है।
प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक से पूर्व 11 अप्रेल को प्रदेश कार्यालय श्रीकमलम में राष्ट्रीय महामंत्री व प्रदेश प्रभारी भूपेन्द्र यादव की उपस्थिति में आयोजित होगी।
वाघाणी के मुताबिक 12 अप्रेल को भाजपा के सभी सांसदों की ओर से उनके इलाकों में एक दिन का प्रतीकात्मक उपवास किया जाएगा। कांग्रेस के नकारात्मक मानसिकता के कारण संसद की कार्यवाही नहीं चलने के विरोध में यह उपवास कार्यक्रम होगा। 13 अप्रेल को भारत के लिए ऐतिहासिक कार्यक्रम आयोजित किया जाना है। जहां पर डॉ बाबा साहेब अंबेडकर ने अंतिम सांस ली थी उस ऐतिहासिक मकान को अटल बिहारी वाजपेयी के कार्यक्रम के दौरान 30 करोड़ में खरीदा था। इस स्थल पर 100 करोड़ के खर्च से स्मारक बनाने का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे।
सूरत की कार्यकारिणी की दो दिनों की बैठक के दौरान राजनीतिक प्रस्ताव, केन्द्र सरकार व राज्य सरकार के कार्य को लेकर बधाई प्रस्ताव, अभी तक के हुए कार्यक्रमों की समीक्षा सहित आगामी संगठनात्मक कार्यक्रम की रूपरेखा तय की जाएगी।
इस बैठक में कार्यकारिणी बैठक में राज्य के पार्टी व मोर्चा के राष्ट्रीय पदाधिकारी, प्रदेश पदाधिकारी, प्रदेश मोर्चा के प्रमुख, विभिन्न सेल के प्रदेश संयोजक, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य, आमंत्रित व विशेष आमंत्रित सदस्य, जिला-महानगर के प्रभारी, अध्यक्ष-महामंत्री, जिला पंचायत के अध्यक्ष/विपक्ष के नेता सहित महानगरपालिका के महापौर उपस्थित रहेंगे।
हरमित को सीएम-राज्यपाल की बधाई
अहमदाबाद. राज्यपाल ओ. पी. कोहली और मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने राष्ट्रमंडल खेलों में टेबल टेनिस स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने वाली भारतीय टीम के सदस्य व गुजरात के खिलाड़ी हरमित देसाई को बधाई दी है।
रूपाणी ने राज्य सरकार व राज्य के सभी नागरिकों की ओर से हरमित को बधाई देते हुए कहा कि हरमित ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘खेले वो खिले’ के स्वप्न को गुजरात के इस गौरव ने साकार किया है। सीएम ने यह भी कहा कि खेल महाकुंभ के माध्यम से राज्य की खेल प्रतिभाओं को बाहर निकलाने का जो अवसर मिला है उसके परिणामस्वरूप राष्ट्रमंडल खेल सहित विश्व स्तर की अनेक खेल स्पर्धाओं में गुजरात के खिलाड़ी स्वर्ण पदक व विभिन्न पदक प्राप्त कर राज्य की गौरव यशगाथा को और ज्यादा उज्जवल बना रहे हैं। उन्होंने हरमित को और प्रगति की शुभकामनाओं के साथ बधाई दी है। राज्यपाल कोहली ने भी गुजरात के इस युवा खिलाड़ी को ज्वलंत सफलता से भारत व राज्य का नाम रोशन करने के लिए बधाई दी है।
Published on:
09 Apr 2018 11:20 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
