scriptगुर्जर धरा से मिली शिक्षा खूब काम आई | Gujarat had learnt me a lot, says PM Modi | Patrika News
अहमदाबाद

गुर्जर धरा से मिली शिक्षा खूब काम आई

– जो संस्कार मिले हैं उनसे वे देश हित में आगे बढ़ाने का काम भी कर रहे हैं

अहमदाबादMay 27, 2019 / 01:41 am

Uday Kumar Patel

BJP, Modi,

गुर्जर धरा से मिली शिक्षा खूब काम आई


अहमदाबाद. लोकसभा चुनाव में मिली जीत के बाद भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के साथ पहली बार अपने गृह प्रदेश आए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि मोदी ने कहा कि उन्हें अपनी गुर्जर धरा (गुजरात) से मिली शिक्षा खूब काम आ रही है। उन्हें जो संस्कार मिले हैं उनसे वे देश हित में आगे बढ़ाने का काम भी कर रहे हैं।
जीत को पचाने के लिए विवेक और नम्रता को बताया जरूरी

लोकसभा चुनाव में मिली जीत को लेकर कहा कि विजय को पचाने के लिए नम्रता और विवेक की जरूरत होती है। जनता का विश्वास जीतने के लिए शब्द नहीं बल्कि परिश्रम से बहाए गए पसीने की सुंगध जरूरी है।
सूरत में भीषण आग को लेकर उन्होंने दुख जताते हुए कहा कि इसमें कई परिवारों के चिराग बुझ गए। उन्होंने कहा कि एक तरफ दुख तो दूसरी तरफ कर्तव्य की घड़ी है। समय की सीमा बताते हुए उन्होंने कहा कि कोई भी संतान को मां का आशीर्वाद लेना भी जरूरी है। उन्होंने कहा कि गुजरात की धरती से मिली शिक्षा उन्हें न केवल व्यक्तिगत बल्कि देश हित में भी काम आ रही है।

Home / Ahmedabad / गुर्जर धरा से मिली शिक्षा खूब काम आई

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो