
Gujarat: गुजरात ने घोषित की नई पर्यटन नीति 2021-25
अहमदाबाद. गुजरात सरकार ने राज्य की नई पर्यटन नीति 2021 की घोषणा की है। मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने मंगलवार को वैश्विक विकास के रोल मॉडल बने गुजरात को ‘पर्यटन के लिए वैश्विक पसंद’ के तौर पर विश्व पर्यटन मानचित्र में स्थापित करने के उद्देश्य के साथ राज्य की नई पर्यटन नीति घोषित की। यह नीति 31 मार्च 2025 तक लागू रहेगी। गांधीनगर में पर्यटन मंत्री जवाहर चावड़ा और राज्य मंत्री वासणभाई आहिर की मौजूदगी में नई पर्यटन नीति की घोषणा करते हुए सीएम ने कहा कि इस नीति के तहत राज्य में पर्यटन के क्षेत्र में नए निवेश और स्थानीय समुदायों के लिए रोजगार के अवसर सृजित करने पर ध्यान केंद्रित किया गया है। साथ ही राज्य में पर्यटन वृद्धि के साथ पर्यावरण समृद्धि का अनूठा दृष्टिकोण अपनाया गया है। यह नीति पर्यटन के क्षेत्र में ‘ईज ऑफ डूइंग बिजनेस’ यानी कारोबारी सुगमता को भी बढ़ावा देगी।
रूपाणी के मुताबिक ‘आत्मनिर्भर भारत’ के दृष्टिकोण के साथ इस नई पर्यटन नीति के जरिए ‘वोकल फॉर लोकल’ सहित स्थानीय रोजगार और संतुलित प्रादेशिक विकास करने की मंशा है।
Published on:
13 Jan 2021 01:42 am
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
