5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Gujarat: राजकोट के हॉट स्पॉट जंगलेश्वर इलाके में 3 और मरीज

Gujarat, Rajkot, hot spot, Jungleshwar, new corona positive

less than 1 minute read
Google source verification
Gujarat: राजकोट के हॉट स्पॉट जंगलेश्वर इलाके में 3 और मरीज

Gujarat: राजकोट के हॉट स्पॉट जंगलेश्वर इलाके में 3 और मरीज

राजकोट. गुजरात में पहला मामला राजकोट के जंगलेश्वर इलाके में सामने आया था। बाद में कुछ और मामले सामने आने के बाद इसे कोरोना ग्रस्त हॉट स्पॉट इलाका घोषित कर दिया गया। बुधवार को एक साथ छह मामले के बाद गुरुवार को तीन और मामले सामने आने के बाद सिर्फ दो दिनों में अब तक नौ मामलों का पता चला है। इस तरह इस इलाके में अब 18 पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं।
राजकोट शहर में 26 और एक ग्रामीण का मामला मिलाकर अब राजकोट जिले में कुल 27 मरीज हैं। हालांकि अब तक राजकोट में एक भी मौत नहीं दर्ज किया गया है। वहीं राजकोट में 8 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी गई है।
राजकोट मनपा आयुक्त उदित अग्रवाल के मुताबिक गुरुवार जंगलेश्वर के कंटेनमेंट एरिया से तीन मरीजों में दो महिलाएं व एक पुरुष हैं। महिलाएं 26 वर्ष और 40 वर्ष की हैं जबकि पुरुष 34 वर्ष का है। इस इलाके में नमूने लेने, आईसोलेशन और क्वारन्टाइन की कार्रवाई में तेजी लाई गई है।
उधर पूरे सौराष्ट्र-कच्छ में गौर करें तो इस इलाके में अब तक 68 मामले पॉजिटिव हैं वहंीं 7 मौत हो चुकी है। अभी सुरेन्द्रनगर, जूनागढ़, अमरेली व देवभूमि द्वारका जिले कोरोना से अछूते हैं। इन इलाकों के 13 जिलों में से 8 जिलों में कोरोना का संक्रमण है।
-------------------

सौराष्ट्र-कच्छ में कोरोना पॉजिटिव के मामले और मौत

जिला पॉजिटिव मामले मौत

राजकोट 27 0
भावनगर 26 3
पोरबंदर 3 0
गिर सोमनाथ 2 ०
बोटाद 1 1
कच्छ 4 1
जामनगर 1 1
मोरबी १ 0

-----------------