
Migrant Labour: गुजरात ने 1017 श्रमिक स्पेशल ट्रेन से 15.18 लाख श्रमिकों को वतन पहुंचाया
अहमदाबाद. गुजरात ने प्रवासी श्रमिकों को अपने वतन भेजने के लिए एक हजार से ज्यादा ट्रेनें दौड़ाई। राज्य की ओर से 1017 श्रमिक स्पेशल ट्रेन के माध्य से 15.18 लाख श्रमिकों को उनके घर तक पहुंचाया। गुजरात इतनी ज्यादा संख्या में श्रमिकों को उनके वतन भेजने का काम पूरा करने वाला पहला राज्य बन गया है।
कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन के कारण अटके पड़े श्रमिकों, तीर्थयात्रियों, पर्यटकों, विद्यर्थियों और अन्य को स्पेशल ट्रेन के माध्यम से वतन वापस भेजने के लिए गुजरात के नोडल अधिकारी के रूप में नियुक्त किए गए विपुल मित्रा ने बताया कि गुजरात से स्थानांतरित किए गए यात्रियों की संख्या भी देश में सबसे ज्यादा है। इतनी बडी योजनाबद्ध स्थानांतरण जिला प्रशासन, विभिन्न विभागों और इससे जुड़ी विविध एजेंसियों के संयोजन के कारण ही संभव हो सका।
मित्रा के मुताबिक गत सप्ताह की शुरुआत में जहां प्रतिदिन 40 ट्रेन दौड़ाई गई थी। बुधवार को यह संख्या घटकर 25 रह गई। गुरुवार को 19, शुक्रवार को 15 और शनिवार को 10 ट्रेन दौड़ाई गई वहीं रविवार को 7 ट्रेनें दौड़ाई गई। सोमवार से श्रमिक स्पेशल ट्रेन का कार्य बंद कर दिया गया।
Published on:
01 Jun 2020 11:44 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
ट्रेंडिंग
