
गांधीनगर. केन्द्र सरकार के महत्वाकांक्षी दहेज स्थित पेट्रोलियम, केमिकल्स व पेट्रोकेमिकल्स इन्वेस्टमेंट रिजन (पीसीपीआईआर) के विकास से राज्य के औद्योगिक विकास को नई ऊर्जा मिल रही है। केन्द्रीय केमिकल्स, पेट्रोकेमिकल्स व फर्टिलाइजर्स राज्य मंत्री मनसुख मांडविया ने बताया कि पीसीपीआईआर भारत सरकार का एक अहम आयाम है और इसके त्वरित विकास के लिए सभी कदम उठाए जा रहे हैं। एक लाख लोगों को प्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा।
उन्होंने कहा कि पीसीपीआईआर क्षेत्र में जरूरी सभी आधारभूत सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। यहां पर उत्पादित पेट्रोलियम, केमिकल्स को दूसरी जगह भेजने में सरलता रहेगी।
अहमदाबाद-वडोदरा एक्सप्रेस-वे मुंबई तक
पीसीपीआईआर क्षेत्र में रोड, पोर्ट व रेलवे कनेक्टिविटी बढ़ाने पर सरकार ने भार दिया है। इसमें अहमदाबाद-वडोदरा एक्सप्रेस-वे को मुंबई तक विस्तार करने, दहेज-भरूच मार्ग को अपग्रेड कर छह मार्गीय बनाना शामिल है। पीसीपीआईआर क्षेत्र में आने वाले विविध 42 किलोमीटर स्टेट हाईवे को चार मार्गीय बनाया जाएगा। दहेज-वागरा-भरूच मार्ग को अपग्रेड करना, पीसीपीआईआर से राष्ट्रीय राजमार्ग-48 को जोडऩे वाले लिंक रोड बनाने का काम शामिल है। पीसीपीआईआर से दहेज बंदरगाह को जोडऩे वाले 8 किलोमीटर का मार्ग अपग्रेड करना, भरूच-दहेज के 62 किलोमीटर के रेल मार्ग को ब्रॉडगेज में रूपांतरित करना तथा दिल्ली-मुंबई समर्पित माल गलियारा (डीएमआईसी) पीसीपीआईआर को जोडऩे सहित अन्य कार्य शामिल हैं।
मांडविया के मुताबिक केन्द्र सरकार की ओर से पीसीपीआईआर को मिलने वाले प्रोत्साहन व प्रमुखता के कारण वर्ष 2017-18 में सिर्फ एक वर्ष में 25 हजार 163 करोड़ का पूंजीनिवेश आकर्षित करने में सफल रहा है। पीसीपीआईआर में ओपल के अलावा एमआरएफ लिमिटेड, जीएसीएल-नालको अलकलीज, बोदाल केमिकल्स, ग्रासिम इंडस्ट्रीज, इमामी ग्रुप, कुकडो केमिकल्स, परस्र्टोप जैसे बिजनेस हाउसों ने पीसीपीआईआर में अहम निवेश किया है।
45 हजार से ज्यादा हेक्टेयर में फैला
मंत्री के अनुसार भरूच व वागरा तहसील के करीब 44 गांवों में 45300 हेक्टेयर में फैले पीसीपीआईआर के कारण इस इलाके में विकास के साथ लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे। फिलहाल 36 हजार से ज्यादा लोगों को प्रत्यक्ष रोजगार, 96 हजार लोगों को अप्रत्यक्ष रोजगार, करीब एक लाख लोगों को पीसीपीआईआर क्षेत्र में जारी निर्माण कार्य में रोजगार मिल रहा है। इससे स्वरोजगार के भी अनेक अवसर मिले हैं।
उन्होंने कहा कि पीसीपीआईआर के अहम क्लाइंट ओपल ने वर्ष 2017-18 के दौरान 4962 करोड़ की कीमत के साढ़े छह लाख टन पोलिमर तथा 870 करोड़ की कीमत के 2 लाख टन केमिकल की बिक्री की है। साथ ही 10 से ज्यादा देशों में 51 हजार टन पोलिमर के निर्यात किया गया है। भविष्य में पीसीपीआईआर पूंजीनिवेश कर महत्व भूमिका अदा करेगा।
Published on:
16 Apr 2018 09:51 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
