30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विमान हादसा: आधार कार्ड अपडेट कराने गए चावड़ा दंपत्ति की मौत, शव घर पहुंचने पर पसरा मातम

-बेटा-बेटी के सिर से उठ गया माता-पिता का साया, बेटे का रो-रोकर बुरा हाल

2 min read
Google source verification
Ahmedabad

Ahmedabad. शहर में गत दिनों बी जे मेडिकल कॉलेज हॉस्टल परिसर में प्लेन क्रैश होने की घटना में मेघाणीनगर के चावड़ा दंपत्ति की भी जान चली गई। डीएनए का मिलान होने पर बुधवार को दोनों के शव परिजनों को सौंपे गए। एक साथ दो-शव घर पहुंचे तो पूरे इलाके में मातम पसर गया। इस दौरान सभी की आंखें नम हो गईं।

मेघाणीनगर में कौशिकलाल की चाली निवासी व एयरपोर्ट के पास होटल में काम करने वाले रणवीर सिंह चावड़ा अपनी पत्नी चेतनाबा चावडा के साथ आधार कार्ड को अपडेट कराने के लिए 12 जून की दोपहर को घर से स्कूटी पर निकले थे। वे बी जे मेडिकल कॉलेज हॉस्टल के पास से गुजर रहे थे तभी विमान क्रैश हो गया। लोगों से पता चला कि विमान के पंख का जलता हुआ हिस्सा इस दंपत्ति के ऊपर गिरा, जिससे झुलसने के चलते दोनों की मौत हो गई। मौके से चेतनाबा के आधार कार्ड की फोटो कॉपी का जला हुआ हिस्सा मिला । साथ ही स्कूटी मिलने से दोनों की मौत की आशंका जताई जा रही थी। ऐसे में इस दंपत्ति की बेटी ने डीएनए सैंपल जांच के लिए दिए। सैंपल का मिलान होने पर रणवीर और उनकी पत्नी के शव बुधवार सुबह परिजनों को सौंपे गए।

बेटे को नहीं दी थी जानकारी

चावडा दंपत्ति की मौत होने से 9 वर्षीय बेटे मनदीप सिंह और उससे बड़ी बेटी कुबावा के सिर से एक साथ माता-पिता दोनों का साया उठ गया। घटना के बाद से ही बेटे को दोनों की मौत की जानकारी नहीं दी गई थी। उससे कहा था कि दोनों अस्पताल में भर्ती हैं। ऐसे में बुधवार सुबह जब दोनों के शव पहुंचे तो उसे देख उसका रो-रोकर बुरा हाल हो गया। रणवीर एयरपोर्ट के पास होटल में काम करते थे। उनकी पत्नी गृहिणी थीं।

अंतिम संस्कार में उमड़े लोग

चावड़ा दंपत्ति के अंतिम संस्कार में उनकी चाली ही नहीं क्षेत्र के अन्य लोग भी शामिल हुए। दोनों का अंतिम संस्कार चामुंडा श्मशान गृह में किया गया।