तेरापंथ युवक परिषद के अध्यक्ष बने राजेश चौपड़ा
वर्ष 2019-20 के लिए अहमदाबाद इकाई के अध्यक्ष घोषित
तेरापंथ युवक परिषद के अध्यक्ष बने राजेश चौपड़ा
अहमदाबाद. तेरापंथ युवक परिषद (तेयुप) की स्थानीय इकाई की वार्षिक साधारण सभा में वर्ष 2019-20 के लिए राजेश चौपड़ा को अध्यक्ष घोषित किया गया। तेयुप के निवर्तमान अध्यक्ष विरेन्द्र मणोत ने अध्यक्षता करते हुए स्वागत भाषण के बाद अपने विचार व्यक्त किए
निवर्तमान मंत्री पंकज डांगी, कोषाध्यक्ष आदि ने अपने कार्यों का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया। सभी सदस्यों को स्मृति चिन्ह से सन्मानित किया गया। वर्ष 2019-20 के अध्यक्ष पद के लिए चुनाव अधिकारी अपूर्व मोदी व सह चुनाव अधिकारी दीपक संचेती ने एकमात्र नाम राजेश चिरंजीलाल चौपड़ा का आने पर उन्हें अगले कार्यकाल के लिए अध्यक्ष घोषित किया।
निवर्तमान अध्यक्ष विरेन्द्र मणोत ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष राजेश चौपड़ा को कार्यभार सौंपा। नवनिर्वाचित अध्यक्ष राजेश चौपड़ा ने आचार्य प्रवर व साधु साध्वियों की सभक्ति वन्दना कर नई कार्यकारिणी घोषित की। मंत्री प्रदीप सुरेश बागरेचा को घोषित किया। निवर्तमान मंत्री पंकज डांगी ने तेयुप का प्रतीक चिन्ह लगाकर मंत्री प्रदीप बागरेचा का अभिवादन किया।
इस अवसर पर अभातेयुप के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकेश गुगलिया, सदस्य अनिल कोठारी, दिनेश बुरड़, अपूर्व मोदी सहित तेयुप परामर्शक, सदस्य, राजस्थान मित्र परिषद आदि के साथ धर्मसंघ की विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारी भी मौजूद थे।
Hindi News / Ahmedabad / तेरापंथ युवक परिषद के अध्यक्ष बने राजेश चौपड़ा