scriptराजकोट : कैंसर वॉरियर महिलाओं के फैशन शो में 80 प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा | Rajkot: 80 participants took part in fashion show of cancer warrior women | Patrika News
अहमदाबाद

राजकोट : कैंसर वॉरियर महिलाओं के फैशन शो में 80 प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा

जब कोई कैंसर का निदान सुनता है, तो वह चिंतित हो जाता है। ऐसे में कैंसर वॉरियर मरीजों को प्रेरित करने के लिए राजकोट में पहली बार कैंसर यानी कैंसल नहीं फैशन शो आयोजित किया गया।शहर की कैंसर क्लब की ओर से दानदाताओं के सहयोग से एक होटल में आयोजित फैशन शो का मुख्य उद्देश्य […]

अहमदाबादMay 19, 2024 / 10:21 pm

Rajesh Bhatnagar

जब कोई कैंसर का निदान सुनता है, तो वह चिंतित हो जाता है। ऐसे में कैंसर वॉरियर मरीजों को प्रेरित करने के लिए राजकोट में पहली बार कैंसर यानी कैंसल नहीं फैशन शो आयोजित किया गया।शहर की
कैंसर क्लब की ओर से दानदाताओं के सहयोग से एक होटल में आयोजित फैशन शो का मुख्य उद्देश्य कैंसर जैसी गंभीर बीमारी और उसके उपचार के बारे में जागरूकता फैलाना था। साथ ही लोगों में कैंसर पीड़ितों के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण विकसित करना था।इस फैशन शो में कुल 80 कैंसर वॉरियर महिलाओं ने भाग लिया। यह वे महिलाएं थीं, जिनका कैंसर का इलाज चल रहा है और जो इस बीमारी से उबर चुकी हैं। इनमें 19 से 70 साल की महिलाओं ने पारंपरिक, इंडोवेस्टर्न और वेस्टर्न परिधानों की थीम पर रैंप पर वॉक किया।
आयोजक रूपल कोटक के अनुसार गुजरात में आयोजित सबसे बड़े फैशन शो को लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स और इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में शामिल कराने की कार्रवाई की जाएगी। इस कार्यक्रम में लेखक झरना की दो पुस्तकें – किंत्सुगी टेल्स और (व्यसन कैंसर) लाइफ स्टोरी जारी की गईं। कार्यक्रम का संचालन उत्पल दवे एवं आर.जे. हिरवा ने किया।
इस अवसर पर विधायक रमेश टिलाळा, जिला कलक्टर प्रभव जोशी, कैंसर क्लब के संस्थापक अश्विन सोलंकी, ग्रीवा फाउंडेशन के सदस्य, दानदाता और सामाजिक-औद्योगिक इकाइयों के अग्रणी, स्वयंसेवक उपस्थित थे।

Hindi News/ Ahmedabad / राजकोट : कैंसर वॉरियर महिलाओं के फैशन शो में 80 प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा

ट्रेंडिंग वीडियो