
गांधीनगर. केन्द्रीय भूतल परिवहन राज्य मंत्री मनसुख मांडविया ने सोमवार को कहा कि अब जिन सडक़ों पर प्रतिदिन 10 हजार वाहन गुजरेंगें, उन सडक़ों को नेशनल हाईवे का दर्जा दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार की ओर से प्रतिदिन सडक़ों पर गुजरने वाले वाहनों की संख्या के आधार पर नेशनल हाईवे घोषित करने की नीति में अहम बदलाव किया गया है। अब तक प्रतिदिन 15 हजार वाहनों के गुजरने वाली सडक़ों को नेशनल हाईवे का दर्जा दिया जाता था, लेकिन अब इसकी जगह प्रतिदिन 10 हजार वाहनों के गुजरने वाली सडक़ों को नेशनल हाईवे की मंजूरी दी जाएगी।
राज्य सरकार की ओर से गत 4 वर्ष के दौरान 3000 किलोमीटर के नेशनल हाईवे को मंजूरी दी गई है।
उन्होंने यह बताया कि फिलहाल गुजरात में अहमदाबाद-वडोदरा एक्सप्रेस-वे को वडोदरा से किम तक के रास्ते को एक्सप्रेस-वे के निर्माण के लिए 8000 करोड़ के निविदा की मंजूरी दी गई है। इस तरह पहले अहमदाबाद-वडोदरा-सूरत एक्सप्रेस बनेगा और इसके बाद सूरत-मुंबई एक्सप्रेस-वे का काम आरंभ होगा। इस तरह अहमदाबाद-मुंबई नेशनल डवलपमेंट कोरिडोर का निर्माण फास्ट ट्रैक पर आ जाएगा।
अब दहेज से रो-पेक्स सेवा
गांधीनगर. केन्द्रीय मंत्री मांडविया ने बताया कि रो-रो फेरी सेवा के आरंभ किए जाने के बाद केन्द्र व गुजरात सरकार का परिवहन मंत्रालय रो-पेक्स सेवा आरंभ करने जा रहा है। इस रो-पेक्स सेवा में माल, वाहनों व यात्रियों को सरलता से लाया-ले जाया सकेगा।
दहेज रो- पेक्स सेवा के दहेज-घोघा-दीव तथा अमरेली के विक्टर बंदरगाह तक ले जाने की योजना है। इसके लिए तैयारी पूरी कर दी गई है। इसका लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथों किए जाने की संभावना है।
लावारिस चुनाव कार्ड को लेकर मामला दर्ज
अहमदाबाद. वीरमगाम में दुकान के बाहर लावारिस मतदाता पहचान पत्र के मामले में मांडल पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया। यह मामला चुनाव कार्ड से जुड़े कार्य वाली विश्वेष इन्फोटेक कंपनी में कार्यरत जितेन्द्र चावडा के खिलाफ दर्ज किया गया है। जिला कलक्टर विक्रांत पांडेय के मुताबिक इस संबंध में सूचना मिलने पर जांच की गई।
Published on:
16 Apr 2018 10:40 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
