अहमदाबाद

Ahmedabad: छात्राएं सीख रहीं ड्रिलिंग मशीन चलाना, छात्र सिलाई मशीन पर आजमा रहे हाथ

Summer camp in ITI Ranip-Gota -आईटीआई राणिप-गोता में 3 जून तक चलेगा, सिखाए जा रहे जीवन उपयोगी गुर

2 min read
Ahmedabad: छात्राएं सीख रहीं ड्रिलिंग मशीन चलाना, छात्र सिलाई मशीन पर आजमा रहे हाथ

Ahmedabad. शहर के राणिप व गोता औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) में छात्राएं जहां ड्रिलिंग मशीन चलाना सीख रही हैं वहीं छात्र सिलाई मशीन पर हाथ आजमा रहे हैं। इन दिनों गर्मी की छुट्टियों को देखते हुए आईटीआई में समर कैंप आयोजित किए जा रहे हैं। नि:शुल्क आयोजित किए जा रहे इस दो दिवसीय कैंप में विद्यार्थियों को दैनिक जीवन में उपयोगी गुर सिखाए जा रहे हैं।

संस्थान के प्राचार्य ए जी व्यास ने बताया कि विद्यार्थियों को इन समर कैंप में 10 घंटे की ट्रेनिंग दी जा रही है। 20-20 विद्यार्थियों के 3 बैच आयोजित किए जा चुके हैं। विद्यार्थियों को ट्रेनिंग के दौरान इलेक्ट्रिकल,प्लम्बिंग,फिटिंग ,फोर व्हीलर रिपेयरिंग, कंप्यूटर से जुड़ी बेसिक जानकारी व ट्रेनिंग दी जा रही है ,ताकि वे घर पर बिजली से जुड़ा कोई छोटा-मोटा काम हो तो खुद ही कर सकें। इसके अलावा सिलाई मशीन चलाना और ब्यूटी पार्लर, काज-बटन करना व लगाना जैसी बेसिक ट्रेनिंग दी जा रही है।

समर कैंप के संयोजक सुपरवाइजर इंस्ट्रक्टर ए एस पटेल ने बताया कि विद्यार्थियों को ड्रिलिंग मशीन चलाने, वायरिंग करने, पाइप फिट करने, कंप्यूटर में वर्ड, एक्सेल ,पावर पॉइंट का उपयोग व उसे चलाने की जानकारी दी जा रही है। कैंप में कक्षा 9 से लेकर स्नातक तक के विद्यार्थी आ रहे हैं।

भर्ती मेले में 60 को जॉब का ऑफर

व्यास ने बताया कि सोमवार को आईटीआई में आयोजित किए गए भर्ती मेले में अहमदाबाद व गांधीनगर की आईटीआई के 120 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया था। इसमें से 60 विद्यार्थियों को प्राथमिक तौर पर भर्ती के लिए ऑफर दिया गया है। इसमें मोटर मैकेनिकल व्हीकल (डीजल), मोटर मैकेनिकल ट्रेड के विद्यार्थी ने हिस्सा लिया था।

Published on:
26 May 2023 09:19 pm
Also Read
View All

अगली खबर