
Adarsh Credit Co-operative Society operators had also woven fraud tr,Adarsh Credit Co-operative Society operators had also woven fraud tr
हिमांशु धवल. अजमेर.
एक सबके लिए और सब एक के लिए सिद्धांत पर कार्य करने वाले सहकारिता विभाग में संभाग की 1400 सहकारी समितियां निष्क्रिय चल रही है। विभाग की ओर से 111 समितियों के खिलाफ अवसायन की कार्रवाई की जा रही है। अजमेर संभाग में 4700 के करीब सहकारी समितियां पंजीकृत हैं।
सहकारी समिति लोगों का ऐसा संघ होता है जो अपने पारस्परिक लाभ (सामाजिक, आर्थिक व सांस्कृतिक) के लिए स्वेच्छापूर्वक सहयोग करते है। इनका पंजीयन सहकारिता विभाग में होता है। अजमेर में 994 पंजीकृत सहकारी समितियां है। इसी प्रकार ब्यावर में 474, भीलवाड़ा में 1180, टोंक में 868 और नागौर में 1212 सहकारी समितियां पंजीकृत है। ग्राम सहकारी समितियों का विभाग की ओर से समय-समय पर निरीक्षण और ऑडिट आदि कराई जाती है। इसमें मुख्य बात यह है कि सहकारी समितियां बनाकर उनका रजिस्ट्रेशन तो करा लेते है, लेकिन समिति सदस्यों में तालमेल नहीं बैठने सहित अन्य कारणों के चलते वह निष्क्रिय हो जाती है। विभाग की ओर से अवसायन की लम्बी प्रकिया और कार्रवाई होने के कारण रूचि नहीं लेता है। इसके कारण लगातार इनकी संख्या बढ़ती जा रही है।
क्रेडिट सोसायटियों की धोखाधड़ी
प्रदेश में क्रेडिट सोसायटियों की धोखाधड़ी के कारण क्रेडिट सोसायटियों से विश्वास उठता जा रहा है। धोखाधड़ी करने वाली क्रेडिट सोसायटियों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। कई मामले न्यायालय में विचाराधीन होने के कारण भी स्थिति विकट हो जाती है।
समितियों के प्रकार
सहकारिता विभाग से कई समितियां पंजीकृत होती है। इसमें उपभोक्ता सहकारी समितियां, उत्पादक सहकारी समितियां, सहकारी विपणन समितियां, सहकारी वित्तीय समितियां, सहकारी सामूहिक आवास समितियां, गृह निर्माण समितियां, महिला सहकारी समिति, ग्राम सहकारी समिति, दुग्ध उत्पादन समिति, बुनकर सहकारी समिति और उद्योग संबंधी सहित कई सहकारी समितियां होती है।
फैक्ट फाइल
4728 सहकारी समितियां है संभाग में
3219 संचालित है सहकारी समितियां
1398 सहकारी समितियां है निष्क्रिय
111 लिक्विडेशन (अवसायन) की कार्रवाई
इनका कहना है
सोसायटियों की ऑडिट कराई जानी चाहिए। जो निष्क्रिय सोसायटियां है उन्हें पुनर्जीवित किया जाना चाहिए। इसके बावजूद सक्रिय नहीं होने वाली सोसायटियों को अवसायन में लाकर कार्रवाई की जाएगी।
- पूनम भार्गव, अतिरिक्त रजिस्ट्रार सहकारिता विभाग अजमेर
Published on:
05 Dec 2019 12:17 pm
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
