scriptएडीए पर लक्ष्मी मेहरबान,1 दिन में 23 भूखंडों की नीलामी से हुई 28.7 करोड़ की आय | 28.7 crore income from auction of 23 plots in 1 day | Patrika News
अजमेर

एडीए पर लक्ष्मी मेहरबान,1 दिन में 23 भूखंडों की नीलामी से हुई 28.7 करोड़ की आय

एडीए ने बनाया रिकॉर्ड

अजमेरNov 06, 2021 / 07:36 pm

bhupendra singh

अजमेर. दीपावली त्यौहार पर माता लक्ष्मी अजमेर विकास प्राधिकरण पर मेहरबान हैं। प्राधिकरण ने बुधवार को 23 भूखण्डों की नीलामी एक ही दिन में रिकॉर्ड 28 करोड़ 7 लाख 85 हजार 487 रूपए की आमदनी हुई। प्राधिकरण के आयुक्त अक्षय गोदारा ने बताया कि प्राधिकरण द्वारा कोटड़ा में आवासीय कम व्यावसायिक, बीके कॉल नगर में व्यावसायिक, हरिभाऊ उपाध्याय नगर में व्यावसायिक, पंचशील ई-ब्लॉक में ग्रुप हाऊसिंग तथा गनाहेडा में होटल एवं रिसॉर्ट योजना के 32 भूखंडों को नीलामी के लिए निर्धारित किया गया।
होटल के लिए 13 में से 12 भूखंड बिके

गनाहेड़ा में होटल एवं रिसोर्ट के लिए 13 भूखण्डों की नीलामी की गई है। इनमें से 12 भूखंडों के लिए बोलीदाताओं ने बोली लगाई। इससे प्राधिकरण को 18 करोड़ 21 लाख 42 हजार 864 रूपयों की आय हुई। कोटडा, पंचशील नगर, हरिभाऊ उपाध्याय नगर मुख्य तथा बीके कॉल नगर में 11 भूखण्डों की नीलामी से 9 करोड़ 86 लाख से अधिक की राशि प्राप्त हुई। नीलामी में 19 में से 11 भूखण्डों के लिए बोली लगी। 9 दिन में बेचे 59 भूखंड प्राधिकरण ने 26 अक्टूबर से अब तक 59 भूखंडों को नीलामी के माध्यम से बेचकर 48 करोड़ 86 लाख 89 हजार 444 रूपयों की आय प्राप्त हुई। प्राधिकरण द्वारा माह अक्टूबर-नवम्बर को धनतेरस व दीपावली के शुभ अवसर पर 114 भूखण्डों की मेगा नीलामी निकाली थी। इसके प्रति लोगों का रूझान उत्साहवर्धक रहा।
7 महीने में 120 करोड़ की आय

प्राधिकरण आयुक्त गोदारा ने बताया कि प्राधिकरण ने लगातार दूसरे वर्ष भी भूखंडों की आय से 100 करोड़ से अधिक का आंकडा पार कर लिया है। गत वित्तीय वर्ष 2020-21 में 209 भूखंड बेचकर 110 करोड़ कमाए थे। इस वर्ष 7 माह में 210 भूखण्ड बेचकर 120 करोड की आय प्राप्त कर ली है।
बढ़ रही विश्वसनीयता

प्राधिकरण द्वारा ई-नीलामी को नगरीय विकास विभाग के पोर्टल पर डालने से भी लोगों में प्राधिकरण के प्रति विश्वसनीयता बढ़ी है। कई भूखंडों की नीलामी बेस प्राईस से 130 से 140 प्रतिशत तक बढ़कर बोली लगाई गई है। आयुक्त अक्षय गोदारा ने बताया कि भविष्य में भी योजनाबद्ध तरीके से मेगा नीलामी कार्यक्रम बनाकर ई-नीलामी के माध्यम से भूखंडो की बिक्री की जाएगी।
9 भूखंडों की नीलामी से 9.62 करोड़ की कमाई

अजमेर. अजमेर विकास प्राधिकरण को 9 भूखडों की नीलामी से एक ही दिन में रिकॉर्ड 9 करोड़ 62 लाख से अधिक की आमदनी हुई। एडीए आयुक्त अक्षय गोदारा ने बताया कि पृथ्वीराज नगर योजना में एक व्यावसायिक भूखंड की प्रारम्भिक बोली दर 55 हजार के मुकाबले 96 हजार 400 रुपये लगी। नीलामी में शामिल किए गए 20 में से 9 भूखण्डों की नीलामी से प्राधिकरण को 9 करोड़ 62 लाख 21 हजार 714 रूपए की आमदनी हुई। 5 दिनों की नीलामी से कमाए 20.79 करोड़ प्राधिकरण को 26 अक्टूबर से आरंभ नीलामी से 20 करोड़ 79 लाख से अधिक की आमदनी प्राप्त हुई। आयुक्त ने बताया कि पृथ्वीराज तथा पंचशील नगर के 10-10 प्लॉटों को नीलामी में शामिल किया गया था। इन भूखडों की नीलामी में 9 भूखडों के लिए 24 बोलीदाताओं ने भाग लिया।

Home / Ajmer / एडीए पर लक्ष्मी मेहरबान,1 दिन में 23 भूखंडों की नीलामी से हुई 28.7 करोड़ की आय

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो