
पांच बार सांसद रहने के बाद अब बेटे को राजनीति की कमान
अजमेर. राजसमंद लोकसभा क्षेत्र से पूर्व सांसद रासासिंह रावत के पुत्र तिलक सिंह रावत को भाजपा की राष्ट्रीय परिषद में निर्विरोध सदस्य घोषित किया गया है। भाजपा संगठन चुनाव के तहत राष्ट्रीय परिषद में लोकसभा क्षेत्र में एक-एक सदस्य बनाया गया है। राजसमंद लोकसभा क्षेत्र में तिलक सिंह रावत को लोकसभा क्षेत्र से सदस्य बनाकर रावत बहुल राजसमंद क्षेत्र में रावत समाज को प्रतिनिधित्व दिया गया है। यही नहीं पांच बार सांसद के रूप में रासासिंह रावत की पकड़ भी मगरा क्षेत्र में अच्छी रही है। राष्ट्रीय परिषद में सदस्य बनने के बाद तिलक सिंह ने पत्रिका से बातचीत में कहा कि पार्टी संगठन ने जिम्मेदारी दी बखूबी निभाई जाएगी। संगठन को मजबूत करने के लिए राजसमंद लोकसभा क्षेत्र में युवाओं को भी जोड़ा जाएगा।
क्या है राष्ट्रीय परिषद
इसमें पार्टी के संसद सदस्यों में से 10 प्रतिशत सदस्य चुने जाते हैंए जिनकी संख्या दस से कम न हो, यदि संसद सदस्यों की कुल संख्या दस से कम हो तो सभी चुने जाएंगे। परिषद में पार्टी के सभी भूतपूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष, प्रदेशों के अध्यक्ष, लोकसभा, राज्यसभा में पार्टी के नेता, सभी प्रदेशों की विधानसभाओं और विधान परिषदों में पार्टी नेता सदस्य होंगे। इसके अलावा राष्ट्रीय अध्यक्ष की ओर से अधिक से अधिक 40 सदस्य नामांकित किए जा सकते हैं। राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सभी सदस्य भी इसमें शामिल होते हैं। विभिन्न मोर्चो और प्रकोष्ठों के अध्यक्ष और संयोजक भी सदस्य होते हैं। सभी को 100 रुपए का सदस्यता शुल्क देना पड़ता है।
Read More : जूली फ्लोरा: छाया में भी पनपने नहीं देता फसल
कहां से कौन बना सदस्य
अजमेर से धर्मेश जैन, श्रीगंगानगर से अशोक नागपाल, बीकानेर से विजय आचार्य, चुरू से ओम सारस्वत, झुंझुनू से विशम्भर पूनिया, सीकर से विष्णु चेतानी, जयपुर ग्रामीण से महेन्द्र यादव, जयपुर से राघव शर्मा, अलवर से ज्ञानदेव आहूजा, भरतपुर से कृष्णेन्द्र कौर, करौली से राजकुमारी जाटव, दौसा से टीकम सिंह गुर्जर, टोंक से प्रभुलाल सैनी, नागौर से सी.आर. चौधरी, पाली से पुष्प जैन, जोधपुर से पूनाराम चौधरी, जालोर से रविन्द्र बालावत, उदयपुर से ताराचंद जैन, बांसवाड़ा ओम पालीवाल, चितौडगढ़़ से चुन्नीलाल धाकड़, राजसमंद से तिलक सिंह रावत, भीलवाड़ा से कालूलाल गुर्जर, कोटा से हेमाराम मीणा, झालावाड़ से आनन्द गर्ग को राष्ट्रीय परिषद का सदस्य बनाया गया है।
Published on:
28 Dec 2019 09:48 pm
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
