scriptकाजी हाउस में घट रहे मवेशी, लेकिन सड़कों पर भरमार | ajmer | Patrika News
अजमेर

काजी हाउस में घट रहे मवेशी, लेकिन सड़कों पर भरमार

 
-बीमार होकर मरणासन्न अवस्था में पहुंचा गोवंश
-क्षेत्रवासियों ने जताया रोष, पहुंचाया दूसरी गोशाला में

अजमेरDec 14, 2019 / 01:07 am

sunil jain

काजी हाउस में घट रहे मवेशी, लेकिन सड़कों पर भरमार

काजी हाउस में घट रहे मवेशी, लेकिन सड़कों पर भरमार

मदनगंज-किशनगढ़.नगर की सड़कों और गलियों पर भले ही गोवंश की भरमार हो, लेकिन नगर परिषद के कांजी हाउस में गोवंश की संख्या लगातार कम हो रही है। वहीं नए शहर के पास सिलोरा रोड पर स्थित कांजी हाउस के पास गोवंश की मरणासन्न हालत पर आसपास के क्षेत्रवासियों ने शुक्रवार को गोवंश की देखभाल की ओर दूसरी गोशालाओं में गोवंश को भिजवाया। कांजी हाउस के पास लोकेश शर्मा, शिवशंकर, विष्णु आदि ने मरणासन्न गायों को जैसे-तैसे खड़ा किया और दो गायों को दूसरी गोशाला में भिजवाया। अष्टभुजा मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं लोकेश शर्मा, शिवशंकर आदि ने रोष जताते हुए बताया कि कांजी हाउस में गोवंश की हालत चिंताजनक है। कई बार गाए बीमार अवस्था में मर जाती है। गायों को सर्दी से बचाने के भी इंतजाम नहीं है। गायों को खाने के लिए केवल सूखा चारा कुट्टी ही है। अभी भी गोवंश कांजी हाउस के बाहर दीवारों के सहारे सर्दी से बचाव करता नजर आता है और कई गाए कांजी हाउस के गेट पर खड़ी दिखाई दी।
लगातार घट रहा है गोवंश

नगर में गोवंश की भरमार होने के बावजूद कांजी हाउस में गोवंश की संख्या लगातार घट रही है। यहां शुक्रवार को गोवंश की संख्या लगभग ६० ही दिखाई दी। क्षेत्रवासियों ने आरोप लगाया कि कमजोर और बीमार गोवंश को बाहर निकाल दिया जाता है। इससे कांजी हाउस में लगातार गोवंश घटता जा रहा है।

Home / Ajmer / काजी हाउस में घट रहे मवेशी, लेकिन सड़कों पर भरमार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो