
ajmer dargah diwan
अजमेर. ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती की दरगाह (garib nawaz dargah) के दीवान जैनुअल आबेदीन ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (ashok gehlot) से मुलाकात की। उन्होंने गरीब नवाज के उर्स और पुष्कर मेले के लिए 5-5 करोड़ रुपए देने की मांग की।
दीवान जैनुअल आबेदीन ने कहा कि ख्वाजा साहब के उर्स (khwazw sahab urs) और अंतर्राष्ट्रीय पुष्कर मेले (pushkar fair) में लाखों जायरीन- श्रद्धालु (pilgrims) आते हैं। इनके लिए पर्याप्त सुविधाएं (facilities) और संसाधन (infrastructure) के लिए बजट बढ़ाया जाना चाहिए। उन्होंने मुख्यमंत्री (chief minister) से दोनों मेलों के लिए 5-5 करोड़ रुपए आवंटित करने का आग्रह किया। इसके अलावा प्रदेश के हज कोटे को बढ़ाने की मांग भी की।
मिलेगा आरक्षण से फायदा
जम्मू-कश्मीर में धारा 370 (article 370) हटाने और केंद्रीय आरक्षण (central resrvation policy) संबंधित प्रावधान के सवाल पर दरगाह दीवान (dargah diwan) ने कहा कि निश्चित तौर वहां की जनता को इसका फायदा मिलेगा। सरकारी नौकरियों (govt service) में केंद्रीय आरक्षण लागू होने से युवाओं के लिए रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। सरकारी नीतियों-कार्यक्रमों (programme) के अलावा विभिन्न लाभकारी योजनाओं से फायदा मिलेगा।
इंजीनियरिंग कॉलेज करेगा पुलिस और लोगों की की मदद
ऑनलाइन ठगी (online fraud) और साइबर क्राइम के बढ़ते मामलों को देखते हुए इंजीनियरिंग कॉलेज जल्द पुलिस और लोगों की मदद करेगा। जिला पुलिस के साथ मिलकर कॉलेज जागरुकता अभियान चलाएगा। लोगों को ऑनलाइन, ई-बिजनेस लेन-देन सहित अन्य मामलों में सुरक्षा फीचर्स की जानकारी दी जाएगी। इसके लिए व्याख्यान, लघु नाटिका और प्रजन्टेशन दिए जाएंगे। ऑनलाइन ट्रांजिक्शन (trasiction) को बढ़ावा देने के साथ ऑनलाइन क्राइम भी बढ़ गया है।
Published on:
28 Nov 2019 07:44 am
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
