Ajmer News: अजमेर के आदर्शनगर थाना क्षेत्र के माखुपुरा गांव में एक युवक ने गुरुवार मध्यरात्रि को धारदार तलवार से परिवार के सदस्यों पर जानलेवा हमला कर दिया। हमले में आरोपी की पत्नी, 5 साल की मासूम पुत्री, ग्यारह वर्षीय पुत्र, बूढ़ी मां, भाई और उसकी पत्नी जमी हो गई। हमलावर के भाई ने ग्रामीणों की मदद से उसे रस्सी से बांधकर काबू किया। घायलों को देर रात जवाहर लाल नेहरू अस्पताल में भर्ती करवाया गया। आदर्शनगर थाना पुलिस ने बड़े भाई की शिकायत पर जानलेवा हमले का मुकदमा दर्ज किया है।
पुलिस के अनुसार माखुपुरा आम का बेरा निवासी राजेन्द्रसिंह रावत उर्फ केजीएफ ने गुरुवार मध्य रात्रि को अचानक पत्नी सरिता के बगल में सो रही पांच वर्षीय बेटी एंजल पर तलवार से वार किया। जिससे एंजल की नाक और मुंह कट गया। यह दृश्य देखकर सरिता चीख उठी। उसके चीखते ही आरोपी राजेन्द्र पत्नी सरिता व ग्यारह वर्षीय बेटे प्रिंस पर टूट पड़ा। सरिता ने बचने की कोशिश की लेकिन आरोपी ने उसके सिर व दोनों हाथ पर ताबड़तोर वार किए।
सरिता और बच्चों की चीख-पुकार सूनकर राजेन्द्र की मां गीतादेवी और भाभी रिंकू बीच-बचाव करने पहुंची तो आरोपी ने उन्हें भी तलवार से हमला कर जमी कर दिया। बगल के कमरे में सो रहा बड़ा भाई खेमसिंह बाहर निकला तो राजेन्द्र ने खून में सनी तलवार लिए उसे भी ललकारते हुए हमला कर दिया। खेमसिंह ने तलवार के वार को रोकते हुए चचेरे भाई गोगसिंह की मदद से उसे दबोचकर रस्सी से बांध दिया।
सूचना पर आदर्शनगर थानाप्रभारी छोटेलाल मीणा जाप्ता लेकर मौके पर पहुंचे। घायलों को एबुलेंस से जवाहरलाल नेहरू अस्पताल पहुंचाया। सूचना मिलते ही सीओ ओमप्रकाश अस्पताल पहुंचे। पुलिस ने खेमसिंह की शिकायत पर जानलेवा हमले का मुकदमा दर्ज किया है।
हमले के घायलों में आरोपी राजेन्द्र की पत्नी सरिता(28), बेटी एंजल(5), बेटा प्रिंस(11), मां गीतादेवी(54), बड़ा भाई खेमसिंह(32) व खेमसिंह की पत्नी रिंकू(30) शामिल हैं। इसमें सरिता, एंजल, गीतादेवी और रिंकू की हालत गभीर बनी हुई है। देर शाम एंजल के मुंह व नाक की चिकित्सकों ने प्लास्टिक सर्जरी की। इसके अलावा राजेन्द्र सिंह को भी देर रात जेएलएन अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्रारंभिक पड़ताल में आरोपी के नशे की प्रभाव में होना सामने आया। उसका पुलिस निगरानी में उपचार करवाया जा रहा है।
अजमेर में पिता द्वारा तलवार से हमले में छह साल की पुत्री की कटी नाक व जबड़े में फ्रैक्चर से गंभीर घायल का प्लास्टिक सर्जन डॉ. नेपो विद्यार्थी ने सफल ऑपरेशन कर जान बचाई। जवाहर लाल नेहरू अस्पताल के प्लास्टिक सर्जन व विभागाध्यक्ष डॉ. नेपो विद्यार्थी ने बताया कि गुरुवार रात्रि माखुपुरा में पिता द्वारा तलवार के हमले से उसकी पुत्री का ऊपरी और निचला जबड़ा फ्रैक्चर हो गया था। हमले में बच्ची की नाक भी कट गई। डॉ. नेपो ने प्लास्टिक सर्जरी कर बच्ची की कटी नाक जोड़ने के साथ ऑपरेशन किया। ऑपरेशन के बाद बालिका की हालत स्थिर है। डॉ. विद्यार्थी के साथ डॉ. महावीर, एनिस्थिसिया विभाग की डॉ.पूजा, डॉ.बीना ठाडा, डॉ. कुलदीप, डॉ. रिया, डॉ. लवीना, डॉ. कुलदीप शामिल रहे। नर्सिंग ऑफिसर ऑस्टिन नेहा व पूजा ने सहयोग दिया।
पड़ताल में आया कि राजेन्द्र सिंह रावत गांव में तंत्रमंत्र-भोपागिरी व झाड़-फूंक करता है। ग्रामीणों में चर्चा है कि भोपागिरी में सिद्धी पाने के फेर में आरोपी ने अपनी ही पुत्री पर पूजा की तलवार से वार किया लेकिन बीच बचाव में मां और परिवार के सदस्य आ गए। पुलिस को राजेन्द्र के कमरे में पूजा का पट्टा, कमंडल, नारियल व अन्य पूजा का सामान बिखरा मिला। पुलिस इस दिशा में भी पड़ताल कर रही है।
शुक्रवार को पुलिस के साथ एफएसएल व एमओबी की टीम ने घटनास्थल का जायजा लिया। राजेन्द्र सिंह के मकान में कमरे से लेकर छत तक हर जगह रक्त फैला था। पति के हमले में जमी सरिता लहूलुहान होने के बाद जान बचाने के लिए छत पर भागी थी। जिससे सीढ़ियों की दीवार और छत पर भी काफी खून फैल गया। पुलिस मामले की गहनता से पड़ताल में जुटी है।
युवक ने पत्नी, बच्चों समेत मां, भाई-भाभी पर धारदार तलवार से हमला किया है। आरोपी भोपागिरी के साथ झाड़-फूंक का काम करता है। बड़े भाई की शिकायत पर जानलेवा हमले का मुकदमा दर्ज किया है। प्रकरण से जुड़े तमाम पहलू पर अनुसंधान किया जा रहा है।
छोटेलाल मीणा, थानाप्रभारी, आदर्शनगर
Published on:
21 Jun 2025 12:04 pm