scriptबोले अजमेराइट्स…आतंकियों को सिखाएं सबक, सरकार तुरन्त ले एक्शन | Ajmerite's SAID: Govt take necessary action against terrorists | Patrika News
अजमेर

बोले अजमेराइट्स…आतंकियों को सिखाएं सबक, सरकार तुरन्त ले एक्शन

www.patrika.com/rajasthan-news

अजमेरFeb 15, 2019 / 04:30 pm

raktim tiwari

pulvama attack

pulvama attack

अजमेर.

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा के अवंतिपुरा क्षेत्र में जवानों पर आतंकी हमले की विभिन्न संगठनों ने निंदा की है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी महासचिव ललित भाटी ने जवानों पर हमले को कायराना हरकत बताया है। भाटी ने बयान जारी कर केंद्र सरकार से आतंकियों के खिलाफ तुरंत सख्त कार्रवाई की मांग की है।
हमले की कड़े शब्दों में निंदा

अजमेर डेयरी अध्यक्ष रामचंद्र चौधरी, उपाध्यक्ष प्रमिला कौशिक, महासचिव शिव कुमार बंसल, ललित भटनागर, विजय नागौरा, संजय पुरोहित, राकेश शर्मा, पूर्व पार्षद मुबारक चीता ने हमले की कड़े शब्दों में निंदा की है। प्रदेश कांग्रेस खेलकूद प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव शैलेश गुप्ता, राजीव गांधी यूथ फेडरेशन के प्रदेश संयोजक कमल गंगवाल ने आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग है। इसके अलावा महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय, राजस्थान शिक्षा बोर्ड, राजस्व मंडल और अन्य स्थानों पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई।
शहीदों को दी श्रद्धांजलि

सेवा भारती के जिला उपाध्यक्ष सुशील कुमार गदिया ने गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा के अवन्तीपुरा क्षेत्र में आतंकियों द्वारा सीआरपीएफ के जवानों पर किए गए आतंकी हमले की निंदा की है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से आतंकवादियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। इसी प्रकार नगर कांग्रेस अध्यक्ष अजय गौड़ ने जवानों पर हमले को कायराना हरकत बताया है। भाजपा मंडल अध्यक्ष वैभव तेला, मुकेश चौधरी, छावनी परिषद उपाध्यक्ष योगेश सोनी, सिंधी समाज के मुखी महेश उर्फ काली बाबानी, बार एसोसिएशन सचिव आशीष अजमेरा, भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष सतीश पारचे, छावनी परिषद की वित्त चेयरमैन तरन्नूम अख्तर, नवाब कुरैशी, अनवर शरीफ, हाजी असलम सदर, मुस्लिम महासभा के जिलाध्यक्ष मुख्तियार कुरैशी ने भी आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करते हुए हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी।

Home / Ajmer / बोले अजमेराइट्स…आतंकियों को सिखाएं सबक, सरकार तुरन्त ले एक्शन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो