scriptCBSE: दसवीं और बारहवीं के अलावा सभी students होंगे प्रमोट | CBSE: All students promote accept 10th and 12th class | Patrika News
अजमेर

CBSE: दसवीं और बारहवीं के अलावा सभी students होंगे प्रमोट

कोरोना वायरस संक्रमण और लॉक डाउन को देखते हुए अहम निर्णय लिया है।

अजमेरApr 02, 2020 / 08:58 am

raktim tiwari

cbse promote students

cbse promote students

अजमेर.

सीबीएसई ने कोरोना वायरस संक्रमण और लॉक डाउन को देखते हुए अहम निर्णय लिया है। बोर्ड ने सभी स्कूल को निर्देश देकर पहली से आठवीं और नवीं तथा ग्यारहवीं कक्षा तक विद्यार्थियों को अगली कक्षाओं के लिए प्रोमोट करने और उनकी ग्रेड अपडेट करने को कहा है।
यह भी पढ़ें

खुद पोलियो से ग्रस्त, औरों को सुकून देने का प्रयास

बोर्ड सचिव अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि दसवीं और बारहवीं कक्षा की 31 मार्च तक स्थिगत की गई थीं। यह परीक्षाएं लॉक डाउन और मौजूदा हालात में कराना सम्भव नही है। मानव संसाधन विकास मंत्रालय और उच्च स्तर के फैसले के अनुसार इन परीक्षाओं पर निर्णय लिया जाएगा। इसके लिए जो भी निर्णय होगा बोर्ड दस दिन पहले विद्याथियों को अवगत कराएगा।
Read more: सरवाड़ में चादर के जुलूस में भीड़, पुलिस ने लाठियां बरसाकर लोगों को यूं खदेड़ा – देखें वीडियो

यह लिए खास फैसले
-दसवीं -बारहवीं कक्षा की कॉपियों के मूल्यांकन को लेकर जल्द होगा फैसला
-पहली से आठवीं तक के सभी विद्यार्थी होंगे प्रमोट(नवोदय विद्यालय, केंद्रीय विद्यालय सहित सभी स्कूल शामिल)
-नवी और ग्यारहवीं कक्षा के जिन स्कूल में परीक्षा हो चुकी है या नही हुई है उन सभी विधर्थिओं की ग्रेड मूल्यांकन कर अगली कक्षा में प्रमोट करेंगे स्कूल
Read more:Corona effect- लॉकडाउन में मकान मालिक ने ताले में कैद किए 46 श्रमिक परिवारों के डेढ़ सौ लोग

9 वीं और ग्यारहवीं के लिए…

जिन सीबीएसई स्कूल में 9 वीं और ग्यारहवीं में विद्यार्थियों को अगली कक्षा में प्रमोट नहीं किया गया है। वहां उन्हें स्कूल आधारित कार्य जैसे प्रोजेक्ट वर्क, पीरियोडिक टेस्ट, टर्म एग्जाम के आधार पर प्रमोट किया जाएगा। इनकी यह परीक्षा ऑनलाइन भी ली जा सकेगी।

Home / Ajmer / CBSE: दसवीं और बारहवीं के अलावा सभी students होंगे प्रमोट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो