22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

4 जी स्मार्ट मीटर लगाने का रास्ता साफ,ओपेक्स मॉडल पर लगाए जाएंगे

आरएपीडीआरपी योजना के तहत 1.90 लाख मीटर लगाने तैयारी अजमेर डिस्कॉम

2 min read
Google source verification
4 जी स्मार्ट मीटर लगाने का रास्ता साफ,ओपेक्स मॉडल पर लगाए जाएंगे

ajmer discom,ajmer discom,ajmer discom

भूपेन्द्र सिंह . अजमेर

जल्द ही उपभोक्ताओं के घरों पर 4 जी तकनीक से चलने वाले बिजली के l 4G smart meters स्मार्ट मीटर लगे हुए नजर आएंगे। ajmer discom अजमेर डिस्कॉम ने इसके लिए eesl ईईएसएल कम्पनी के साथ करार किया है। OPEX model मीटर ओपेक्स मॉडल पर लगाए जाएंगे। अजमेर डिस्कॉम के तहत आने वाले 30 हजार से अधिक आबादी शहरों में आरएपीडीआरपी योजना के तहत 1 लाख 90 हजार 822 स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे। इसकी शुरुआत मकराना तथा पुष्कर से होगी। डिस्कॉम को सॉफ्टवेयर प्रदान करने वाली एचसीएल कम्पनी व ईईएसएल के साथ कई बार बैठकें भी हो चुकी है। स्मार्ट मीटरों से यह होगा फायदा स्मार्ट मीटरों की खासियत यह है कि इनके लगने के बाद मीटर की रीडिंग दर्ज करने के लिए निगम कर्मचारी को उपभोक्ता के घर नहीं जाना पड़ेगा। मीटर की रीडिंग ऑनलाइन दर्ज होगी। मीटर में लगी सिम के जरिए उपभोक्ता भी कभी भी और कहीं से भी अपने मोबाइल के जरिए प्रतिदन व प्रतिमिनट का स्वयं का विद्युत उपभोग देख सकेगा। एप के जरिए बिल डाउन लोड किया जा सकेगा। लेट बिल की शिकायत दूर होगी।

आरईआरसी देगी ग्रांट
स्मार्ट मीटरों की खरीद के लिए डिस्कॉम को एक मुश्त राशि नहीं देनी होगी। इसके लिए राजस्थान रूरल इलेक्ट्रीफिकेशन (आरईआसी) प्रति मीटर 1200 रुपए की ग्रांट देगी। मीटर लगाने की जिम्मेदारी सम्बन्धित कम्पनी की होगी। इसका मेंटीनेंस भी 10 साल तक वही करेगा। मीटर जलने व चोरी होने तथा खराब होने पर बदलने की जिम्मेदारी भी उसी की होगी। निगम प्रतिमाह मेंटीनेंस के बदले कम्पनी को एक निश्चित राशि प्रतिमीटर उपलब्ध करवाएगा।

30 शहरों में लगाने की योजना

स्मार्ट मीटर लगाने के निगम के तहत अजमेर सिटी व ग्रामीण सर्किल,भीलवाड़ा,नागौर,उदयपुर,बांसवाड़ा, डूंगरपुर,प्रतापगढ़,चित्तौड़,राजसमन्द, सीकर, झुंनझुनू के 30 ऐसे शहरों को शामिल किया गया है जिनकी आबादी 30 हजार से अधिक है तथा वे आरएपीडीआरपी योजना में शामिल हैं। इनमें सिंगल फेज के 1 लाख 76 हजार 934 मीटर तथा थ्री फेस के 13 हजार 236 मीटर तथा 662 सीटी ऑपरेटेड स्मार्ट मीटर सहित कुल 1 लाख 90 हजार 822 स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे। स्मार्ट मीटर लगने के बाद हटाए जाने वाले मीटरों को भी काम मे लिया जाएगा। इन मीटरों को ग्रामीण क्षेत्रों में लगाया जाएगा। इससे बंद व खराब मीटरों को जल्द बदला जा सकेगा।
तकनीक में करवाया बदलाव

राज्य में स्मार्ट मीटर लगाए जाने से पहले अगस्त माह में अजमेर विद्युत वितरण निगम सहित सहित राज्य की अन्य बिजली कम्पनियों के अधिकारी अगस्त माह में लखनऊ जाकर मीटर निर्माण,कार्यप्रणाली की जानकारी,फील्ड विजिट कर उपभोक्ताओं के घरों पर लगे मीटरों की लाभ हानि की जानकारी ले चुकी है। इसके बाद राज्य में लगाए जाने वाले स्मार्ट मीटरों में बदलाव किया गया है। यूपी में मीटर 2 जी 3 जी तकनीक पर चल रहे हैं अजमेर कम्पनी अपने यहां 4 जी तकनीक के मीटर लगवाए जा रहे हैं। भविष्य में नई तकनीक आने पर कम्पनी को फ्री में मीटर बदलना होगा। मीटर की तीन स्तर पर जांच होगी लैब टेस्ट का भी प्रावधान होगा। यूपी में मीटर सप्लायर कम्पनी 4.5 लाख मीटर लगा चुकी है लेकिन वहां इसकी कार्यप्रणाली को लेकर शिकायतें सामने आई थीं। इसके बाद तकनीक सहित कई अन्य बदलाव करवाए गए।
इनका कहना है

स्मार्ट मीटर लगाने की शुरुआत अगले सप्ताह से होगी। ओपेक्स मॉडल पर मीटर लगाए जाएंगे। मीटर खरीद का ऑर्डर दिया जा चुका है। स्मार्ट मीटर से उपभोक्ताओं फायदा होगा।
वी.एस.भाटी, प्रबन्ध निदेशक,अजमेर डिस्कॉम

read more:
ढोला-मारू के जिले में रोज हो रही कोर्ट मैरीज, टूट रहे जाति और धर्म के बंधन