
ajmer
अजमेर.
राजस्थान के इस शहर में पचास किलोमीटर के दायरे मेें एक भी सीएलजी व सीएनजी ( CNG Pump ) पम्प नहीं हैं फिर भी इस शहर में गैस के ईंधन से चलने वाले 3 हजार से अधिक वाहन सड़कों पर दौड़ रहे हैं। ऐसे हालात अजमेर जिले के ब्यावर शहर के हैं। सवाल यह उठ रहा है कि आखिर गैस किट लगे इन वाहनों में गैस कहां से भरवाई जा रही है। जब इस शहर में कोई पम्प ही नहीं है, तो निश्चित रूप से शहर में अवैध गैस रिफलिंग का बड़ा खेल चल रहा है।
ब्यावर शहर के जिला परिवहन कार्यालय से करीब तीन हजार छह सौ से अधिक वाहन सीएनजी एवं एलपीजी किट से पंजीकृत हो रखे हैं। इनमें करीब 175 ऑटो के अलावा साढ़े तीन हजार के करीब कार सहित अन्य वाहन है, जबकि ब्यावर के आस-पास पचास किलोमीटर तक पंजीकृत एलपीजी या सीएनजी पम्प नहीं है। ऐसे में अधिकांश वाहन अवैध रिफलिंग के भरोसे ही चल रहे हैं। अवैध रिफलिंग के दौरान आगजनी की घटना होने के बावजूद इन पर अंकुश नहीं लग पा रहा है।
जिला परिवहन कार्यालय में सीएनजी एवं एलपीजी किट लगे करीब तीन हजार छह से अधिक वाहन पंजीकृत हो रखे हैं। इनमें कम्पनी फिटेड आने वाले ऑटो की संख्या 175 है, जबकि करीब साढ़े तीन हजार से अधिक वाहन कार सहित अन्य शामिल है। इन वाहनों की संख्या में इजाफा होता जा रहा है, जबकि ब्यावर सहित आस-पास के क्षेत्र में सीएनजी एवं एलपीजी पम्पिंग स्टेशन की सुविधा ही नहीं है।
READ MORE : सलमान खान के अजमेर में कइयों से जुड़े हैं तार
अजमेर में हैं सुविधा-
गैस पम्पिंग स्टेशन की सुविधा अजमेर शहर में है। ब्यावर में चलने वाले वाहनों में गैस भरवाने के लिए अजमेर जाना आसान नहीं है, जबकि उदयपुर मार्ग पर भीम कस्बे तक इस तरह की सुविधा नहीं है। ऐसी ही स्थिति जोधपुर, बिजयनगर, मेड़ता सहित अन्य मार्गों की भी है। ऐसे में सीएनजी या एलपीजी किट लगे वाहनों में ईंधन भरवाने के लिए खासी परेशानी होती है।
READ MORE : सूर्यग्रहण के सूतक में बंद हुए मंदिरों के कपाट
अवैध रिफलिंग का खेल-
एलपीजी व सीएनजी गैस किट तो वाहनों में है। इसका पम्पिंग स्टेशन नहीं होने से अवैध रिफलिंग का कारोबार पनप रहा है। अवैध रिफलिंग करते समय पूर्व में एक वैन में आग लग चुकी है। इसके बावजूद इस कारोबार पर कोई असर नहीं हुआ है। शहर की आबादी क्षेत्र में भी अवैध गैस रिफलिंग का काम धड़ल्ले से हो रहा है।
READ MORE : Train Accident : यात्री ट्रेन इंजन का पहिया पटरी से उतरा, मची अफरा-तफरी
Published on:
25 Dec 2019 11:03 pm
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
