scriptDOCTOR SAY’S : अखबार से नहीं फैलता कोरोना | Corona does not spread through newspaper | Patrika News
अजमेर

DOCTOR SAY’S : अखबार से नहीं फैलता कोरोना

मशीनों में तैयार होता है अखबार, वायरस के ट्रांसमिशन का नहीं है खतरा

अजमेरApr 02, 2020 / 07:01 pm

mukesh gour

DOCTOR SAAY'S : अखबार से नहीं फैलता कोरोना

DOCTOR SAAY’S : अखबार से नहीं फैलता कोरोना

अजमेर. समाचार पत्र (अखबार) से कोरोना फैलने की भ्रांति से डरने की जरूरत नहीं है। अखबार से कोरोना वायरस का संक्रमण की संभावना नहीं के बराबर है। समाचार पत्रों का प्रकाशन हो चाहें इन्हें व्यवस्थित जमाने का सभी काम मशीनों से होता है। यहां तक कि पैकिंग तक का काम मशीन के माध्यम से होता है। इस संबंध में जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज एवं अजमेर के विशेषज्ञ चिकित्सकों ने भी स्पष्ट किया है कि अखबार से किसी तरह का संक्रमण नहीं फैलता। राजस्थान पत्रिका ने शहर के कुछ विशेषज्ञ चिकित्सकों से जानी उनकी राय-
READ ALSO : #COVID19 सरकार के लिए सस्ता आटा बना चुनौती

मशीनों में तैयार, सेनेटाइज
अखबार का ज्यादातर काम मशीनों से होता है। डिलीवरी करने का काम भी सेफ है। हाइजेनिक जगह अखबार प्रिंट होता है, सेनेटाइजर उपयोग किया जाता है। हॉकर, एजेन्ट सभी सेनेटाइजर का उपयोग कर रहे हैं। अखबार के होम डिलीवरी तक ध्यान रखा जा रहा है।
डॉ. अनिल सामरिया, फिजिशियन, जेएलएनएच
READ ALSO : #CORONAEFFECT : आइए और सस्ती दरों में सामान लीजिए . .. .video

मानसिकता नहीं बनाएं
अखबार से कोरोना का खतरा नहीं है। डायरेक्ट लोगों से जुड़ाव कम है, अखबार देने व लेने के दौरान किसी तरह का खतरा नहीं है। कुछ लोगों की साइक्लॉजी बन गई है, 25 प्रतिशत लोग से कोरोना के माहौल से भी डरे हुए हैं।
डॉ. महेन्द्र जैन, मनोचिकित्सक व विभागाध्यक्ष जेएलएनएच
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो