अजमेर. के सेटेलाइट स्टेशन मदार के यार्ड में आज सुबह शंटिंग के दौरान ट्रेन के चार खाली कोच पटरी से उतर गए ।यह कोच अजमेर सियालदह ट्रेन के थे ।शंटिंग के दौरान हुई इस दुर्घटना में 4 एसी कोच पटरी से उतरे । घटना सुबह सवा सात बजे हुई।
Read More : Accident ; जाके राखो साइंया मार सके ना कोय …………. देखें वीडियो
दुर्घटना यार्ड के अंदर होने की वजह से सामान्य रेल यातायात पर कोई असर नहीं हुआ ।दुर्घटना की सूचना मिलते ही रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी और तकनीकी टीम के कर्मचारी मदार यार्ड में पहुंचे ।रेलवे टीम द्वारा पटरी से उतरे पहियों को वापस ट्रैक पर चढ़ाने की कार्यवाही की जा रही है मंडल रेल प्रबंधक नवीन कुमार परसुरामका ने दुर्घटना की जांच के लिए समिति का गठन किया है।
Read More : प्राथमिकता सूची जारी करने की मांग को लेकर दिया धरना……….. देखिए वीडियो