scriptLock Down effect: दूसरों राज्यों से कम हुई सब्जियों की आवक | Lock Down effect: Green vegetables reduce from other states | Patrika News
अजमेर

Lock Down effect: दूसरों राज्यों से कम हुई सब्जियों की आवक

ग्रामीण-शहरी इलाकों से हरी सब्जियों और फलों की आवक जारी है।

अजमेरApr 01, 2020 / 09:03 am

raktim tiwari

vegetables reduce in ajmer

vegetables reduce in ajmer

अजमेर.

ब्यावर रोड स्थित सब्जी मंडी, आगरा गेट और केसरगंज-ईदगाह सब्जी मंडी में भीड़ कम दिख रही है। लॉकडाउन के चलते दूसरे राज्यों से सब्जियां और फल कम पहुंच रहे हैं। जिले के ग्रामीण-शहरी इलाकों से हरी सब्जियों और फलों की आवक जारी है।
ठेले-दुकान से खरीद रहे फल-सब्जी

रामगंज, केसरगंज, वैशाली नगर, शास्त्री नगर, फायसागर रोड, पंचशील, नसीराबाद रोड और अन्य इलाकों में लो ठेले अथवा दुकानों से महंगे भाव पर सब्जियां और फल खरीद रहे हैं। इसके अलावा कुछ सब्जी विक्रेता बाइक-टेम्पो लेकर भी कॉलोनियों-गली-मोहल्लों में घूम रहे हैं।
यह भी पढ़ें

Corona effect- अजमेर के रेलवे अस्पताल में नियमित ओपीडी आज से बंद

1 अप्रेल को सब्जी के भाव
फल-सब्जी मंडी के होलसेल रेट (प्रति किलो)
आलू-20 से 22 (आवक कम)
प्याज -20 से 22 (आवक कम)
फूल गोभी-14 से 15
पत्ता गोभी-14 से 15
टमाटर 22 से 25
हरी मिर्ची-32-35
पालक-15-16
ककड़ी-24-25
अदरक-55 से 65
हरा धनिया-18 से 20
पुदीना-18 से 20
बैंगन-20 से 21
काशीफल-13-15
ग्वारफली-32-33
भिंडी-32-33
यह भी पढ़ें

हाईटेक बायो सेफ्टी लैब में ही मिलेगा ‘कोरोना किलर’

प्रमुख फलों के होलसेल रेट (प्रति किलो)
संतरा-30 से 35
पपीता-20 से 24
केला-20 से 24
अंगूर-29-30
सेब-32 से 44 (फिलहाल आवक कम)

(जैसा ब्यावर रोड होलसेल फल-सब्जी मंडी के सचिव एम.एल. सैनी ने बताया)

ठेले-दुकानों पर भाव
आलू-35 से 40
प्याज-35 से 40 रुपए
फूल गोभी-25 से 30
पत्ता गोभी-25 से 30
टमाटर-35 से 40
हरी मिर्ची-35 से 50
पालक-20 से 25
ककड़ी-22 से 30
अदरक-85 से 100
हरा धनिया-35 से 45
पुदीना-35 से 45
बैंगन-25 से 35 रुपए
काशीफल-20 से 25 रुपए
ग्वारफली-125
भिंडी-125
यह भी पढ़ें

रैपिड एक्शन फोर्स गठित- घर-घर जांच रहे हैं मरीज


लॉकडाउन से नीचे आया अजमेर का प्रदूषण स्तर

रक्तिम तिवारी/अजमेर.

कोरोना वायरस संक्रमण से बचने के लिए हुआ लॉकडाउन पर्यावरण के लिहाज से फायदेमंद साबित हो रहा है। सडक़ों पर वाहनों की आवाजाही नहीं हो रही।
सिटी बस, ऑटो टैम्पो, कार-जीप और दोपहिया वाहनों के कम संचालन से शहर का प्रदूषण स्तर कम हो गया है। इसके अलावा जिले के ब्यावर, पीपलाज की पत्थर, सीमेंट फैक्ट्रियों और किशनगढ़ के मार्बल यूनिट में उत्पादन ठप है। ईंट-भट्टे, आयरन उद्योग भी नहीं चल रहे हैं। 31 मार्च अजमेर का एयर क्वालिटी इंडेक्स 45 दर्ज किया गया था। यह प्रदूषण नियंत्रक मंडल के मानकों के अनुसार स्वास्थ्यवद्र्धक है।
ऐसे समझें एयर क्वालिटी इंडेक्स को
सूचकांक नतीजा
0-100:अच्छा यानि कोई दिक्त नहीं
101-200: मॉडरेट बाहर जाने से बचें
201-300: श्वसन संबंधित बीमारियों के मरीजों को तकलीफ
301-400: लंबे समय से बीमार रोगियों को दिक्कत
401-500: बाहर बिल्कुल नहीं निकलें

Home / Ajmer / Lock Down effect: दूसरों राज्यों से कम हुई सब्जियों की आवक

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो