22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

केन्द्रीय भूमि जल बोर्ड का नवीन डिवीजन कार्यालय अजमेर में खोलें

सांसद भागीरथ चौधरी ने संसद में उठाया मुद्दा, वर्तमान जिवीजन कार्यालय जोधपुर को क्षेत्रीय कार्यालय में क्रमोन्नत करने की रखी मांग

2 min read
Google source verification

अजमेर. सांसद भागीरथ चौधरी ने संसद के शीतकालीन सत्र में अजमेर मुख्यालय पर केन्द्रीय भूमि जल बोर्ड का नवीन डिवीजन कार्यालय खोलने एवं वर्तमान डिवीजन कार्यालय जोधपुर को क्षेत्रीय कार्यालय में क्रमोन्नत करने की मांग रखी।

बुधवार को नियम 377 के अधीन अविलम्बनीय लोक महत्व के विषय अन्तर्गत सदन को बताया कि देश में राजस्थान प्रदेश क्षेत्रफ ल की दृष्टि से सबसे बड़ा राज्य है। इसका अधिककतर भाग रेगिस्तानी है। इसके फ लस्वरूप राजस्थान राज्य में पानी की विकट समस्या है। गत कई वर्षों से बारिश की भी कमी रही है। वर्तमान में प्रदेश में इन्दिरा गांधी नहर ही पानी का एकमात्र विकल्प है। राजस्थान प्रदेश में जमीनी पानी के सर्वे एवं अनुसंधान का कार्य केन्द्रीय भूमि जल बोर्ड करता है जिसका एकमात्र डिवीजन कार्यालय जोधपुर एवं रीजनल कार्यालय जयपुर में है। सर्वे एवं अनुसंधान का कार्य रीजनल कार्यालय जयपुर एवं पानी की बोरवेल/टूयबवैल स्थापना का कार्य डिवीजन कार्यालय जोधपुर की ओर से सम्पादित किया जाता है जो कि पश्चिमी राजस्थान में पड़ता है।

जोधपुर कार्यालय दूरी पर
सांसद चौधरी ने कहा कि पूर्वी राजस्थान में स्थित अजमेर, जयपुर, भीलवाड़ा, दौसा, सवाईमाधोपुर, कोटा, भरतपुरए बूंदी, करौली, धौलपुर, टोंक के साथ पूर्वी उत्तरी राजस्थान में स्थित सीकर, चुरू, झुंझूनुं, अलवर आदि जिलों में भू-जल अनुसंधान कार्य करने के लिए सरकारी मशीनरी का जोधपुर से आने-जाने में बहुत दूरी पड़ती है। इसके चलते सरकार का समय एवं धन का खर्च भी ज्यादा हो रहा है। यदि पूर्वी राजस्थान में केन्द्रीय भूमि जल बोर्ड का एक नवीन डिवीजन कार्यालय, अजमेर में खोल दिया जाता है तो सरकार को करोड़ों रुपए की बचत होगी। वर्तमान में उत्तर प्रदेश में भी 2 डिवीजन कार्यालय बरेली एवं बनारस में कार्यरत है।

जोधपुर में चार दशक से डिवीजन कार्यालय
अजमेर सासंद ने केन्द्रीय जल शक्तिमंत्री से चालू वित्तीय वर्ष 2019-20 की विभागीय कार्ययोजनाओं के तहत केन्द्रीय भूमि जल बोर्ड का एक नवीन डिवीजन कार्यालय अजमेर में खोलने की सक्षम स्वीकृति के लिए आवश्यक विभागीय कार्रवाई कराने की मांग की। साथ ही वर्तमान में 40 वर्षो से कार्यरत डिवीजन कार्यालय जोधपुर को क्षेत्रीय कार्यालय में क्रमोन्नत करने की भी स्वीकृति प्रदान कराने की मांग की है, ताकि वर्तमान में प्रदेश के जोधपुर, जैसलमेर, पाली, नागौर, जालौर, सिरोही, बीकानेर, हनुमानगढ़, राजसमन्द आदि जिलों में भू जल सर्वे का कार्य जयपुर स्थित क्षेत्रीय कार्यालय के स्थान पर जोधपुर क्षेत्रीय कार्यालय बनने पर वहां से ही सम्पादित हो सकेंगे।