अजमेर. अजमेर लेखिका मंच एवं राजस्थान साहित्य अकादमी के संयुक्त तत्वाधान में अजमेर लेखिका लिटरेचर फेस्टिवल के दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी शनिवार को शुरू हुई। अजमेर में महिला साहित्यकारों का मेला लग गया इस दौरान विभिन्न सत्रों में देश प्रदेश की जानी मानी महिला साहित्यकारों की मौजूदगी में विभिन्न साहित्यकार विधाओं पर गंभीर मंथन और कार्यशाला आयोजित की गई ।
Read More : Forest Minister: सांभर झील पर कड़ी नजर, टॉडगढ़ में टाइगर लाने का नहीं इरादा
लेखिका मंच के संयोजक मधु खंडेलवाल ने बताया कि मुख्य अतिथि महिलाओं के नई दिल्ली की डॉ. वर्तिका नंदा , पदम श्री डॉ. सीपी देओल ,साहित्यकार अकादमी के सचिव बसंत सिंह सोलंकी ,आकाशवाणी की डायरेक्टर डॉ रेशमा खान, डॉ योगेश कनावा ,उदयपुर से ज्योति ककवानी अजमेर से डॉक्टर सुनीता पचोरीशामिल हुई ।
Read More : शंटिंग के दौरान पटरी से उतरे पहिए….. देखिए वीडियो