सर्विलांस व क्वार्सी थाना प्रभारी को मुखबिर से मिले इनपुट के आधार पर एटीएम बदलकर रुपए निकालने की घटना होने पर पुलिस की टीम सक्रिय हुई। हरदुआगंज इलाके में पुलिस चेकिंग के दौरान टाटा विस्टा गाड़ी को रोकने का पुलिस ने प्रयास किया तो गिरोह का मुखिया गाड़ी से फरार होने में सफल हो गया। वहीं गाड़ी में बैठे अन्य सदस्य पुलिस के हत्थे चढ़ गये। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार लोगों ने पूछताछ करने पर बताया कि अलीगढ़ के साथ ही हाथरस, आगरा, कासगंज में भी वारदात को अंजाम देते थे।