गुजरात में धराया एमपी का हथियार तस्कर गिरोह, 12 बदमाशों से जब्त किया गया हथियारों का जखीरा
गुजरात में धराए अलीराजपुर के हथियारों के सौदागर।

अलीराजपुर/ गुजरात राज्य के अमरेली में पुलिस द्वारा स्पेशल ऑपरेशन करते हुए सावरकुंडला इलाके में छापामारी करते हुए अंतर्राज्जीय हथियार तस्कर गिरोह के 12 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। बता दें कि, इस ग्रुप के लगभग सभी सदस्य मध्य प्रदेश के अलीराजपुर जिले के रहने वाले हैं, जो प्रदेश से सस्ते दामों पर हथियार खरीदकर गुजरात के अलग अलग इलाकों में इन हथियारों को महंगे दामों में बेचते थे। पुलिस का मानना है कि, गिरफ्त में आए तस्करों से पूछताछ में और भी कई बड़े खुलासे हो सकते हैं।
पढ़ें ये खास खबर- पद्मश्री से सम्मानित रंगकर्मी बंसी कौल का निधन, दिल्ली के द्वारका में ली अंतिम सांस
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने की छापामारी
बता दें कि, गुजरात के अमरेली एसओजी को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सावरकुंडला के भमोद्रा गांव में छापामारी की गई। आरोपियों से 7 पिस्तौल और 35 कारतूस जब्त किये गए हैं। जबकि, पुलिस पकड़ में गैंग के 12 सदस्य भी आ गए हैं। पुलिस अब इस बात की जांच में जुटी है कि, मध्य प्रदेश की इस गैंग के गुजरात में कहां-कहां और किस-किस से तार जुड़े हुए हैं। साथ ही ये भी कि, गैंग में और कितने सदस्य शामिल हैं।
इस प्लानिंग के साथ काम करती थी तस्कर गैंग

एसओजी शाखा के पीएसआई के मुताबिक, पकड़े गए करीब करीब सभी आरोपियों का ताल्लुक मध्य प्रदेश से जुड़ा हुआ है। अब तक की जांच में पता चला है कि, ये एमपी से हथियार लाकर गुजरात में बेचने का काम करते थे। इनकी मोडस ऑपेरेंडी ही कुछ इस तरह की थी कि, इनपर आसानी से शक भी नहीं किया जा सकता था। क्योंकि, ये लोग यहां रहकर मजदूर-मिस्त्री या अन्य छोटे-मोटे काम किया करते थे। इस दौरान ये जहां भी काम करते, वहां बातों बातों में मौका देखकर अपने ग्राहक बनाते थे। हथियार बेचते ही ये सुरक्षा की दृष्टि से उस इलाके को ही छोड़ देते, ताकि अगर खरीदार पकड़ा भी जाए, तो उन्हें ढूंढा न जा सके।
पढ़ें ये खास खबर- प्रदेश अध्यक्ष के साथ कटनी दौरे पर शिवराज, बच्चों ने पुकारा मामा तो मिलने के लिये इस तरह दौड़ पड़े
इस तरह पकड़े गए आरोपी
पुलिस के मुताबिक, मिली सूचना मिली थी कि, सावरकुंडला के भमोद्रा गांव के पास एक खेत के किनारे संदिग्ध लोग एकजुट हुए हैं। सूचना गैरकानूनी हथियार और कारतूस की खरीद-फरोख्त से जुड़ी थी, जिस आधार पर अमरेली एसओजी की टीम द्वारा छापामारी की गई। इस दौरान एसओजी की 4 अलग-अलग टीमों ने गैंग को चारों तरफ से घेरकर गैंग के 12 सदस्यों को दबोच लिया।
पढ़ें ये खास खबर- 15 फरवरी से शुरु हो रही है मुंबई से एक और उड़ान, अब तक इंदौर और मुंबई के बीच 5 उड़ानें हुईं
पुलिस गिरफ्त में आए ये आरोपी
-राकेश कालुभाई बंगडिया (20), अलीराजपुर, थाना-अंबवा, (मध्य प्रदेश)
-जालम तिखियाभाई देहरियाजिला अलीराजपुर, (मध्य प्रदेश)
-मगन सुरतिभाई मेधा, (35), अलीराजपुर, थाना-काना कक्कड़, (मध्य प्रदेश)
-सोहिल यासीनभाई मालेक, (22), अलीराजपुर, थाना-काना कक्कड़, (मध्य प्रदेश)
-सिराजखान महबूबखान बलोच, (20), जिला अलीराजपुर (मध्य प्रदेश)
-रमेश जुणसिंह वसोया, (20), जम्बुआ, जिला अलीराजपुर (मध्य प्रदेश)
-महमदभाई महबूबभाई चौहान, (33), जिला अलीराजपुर (मध्य प्रदेश)
-रोहितभाई भरतभाई हर्भा, (25), कपोदरा क्षेत्र, सूरत (गुजरात)
-हरेशभाई रानाभाई कर्दिया, (32), अम्बेडकर स्ट्रीट, सावरकुंडला (गुजरात)
-इकबालभाई अलारखभाई जुडेसरा, (45), भावनगर (गुजरात)
-अफ़रोज़ अब्दुलभाई कुरैशी, (37), पुराना बस स्टैंड, सावरकुंडला (गुजरात)
-अयूब जुमाभाई जाखड़ा, (26), सांडी चौक, सावरकुंडला (गुजरात)
CM शिवराज की जिले को बड़ी सौगातें- Video
अब पाइए अपने शहर ( Alirajpur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज