वायु सेना का 91वा स्थापना दिवस इस बार प्रयागराज में आयोजित हो रहा है, संगम के ऊपर एअर शो भी आयोजित होगा जिसके चलते जानिए किन किन शहरों की हवाई यात्राएं प्रभावित होंगी.
प्रयागराज: शहर में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के संभावित आगमन एवं वायुसेना के स्थापना दिवस के मौके पर होने वाले एयर शो की वजह से अगले माह कुछ तिथियां पर हवाई संकट आ सकता है। बताया जा रहा है कि तीन से 8 अक्टूबर तक प्रयागराज एयरपोर्ट से संचालित इंदौर, रायपुर, लखनऊ और देहरादून फ्लाइट को निरस्त कर दिया गया है। चर्चा है कि 6 से 8 अक्टूबर तक कुछ अन्य हवाई सेवा भी निरस्त रहेगी या विलंब से चलाई जा सकती हैं।
दर असल वायुसेना का 91वा स्थापना दिवस इस बार प्रयागराज में आयोजित किया जा रहा है। इस अवसर पर यहां वायुसेना की ओर से संगम के ऊपर और एयर शो आयोजित होगा। एअर शो में कई हेलीकॉप्टर आदि बमरौली से ही संगम के ऊपर कलाबाजी दिखाने के लिए उड़ान भरेंगे, जबकि लड़ाकू विमान ग्वालियर, हिंडन,बरेली आदि एयरवेस से उड़ान भरकर यहां आएंगे और करतब दिखाएंगे।
एयर शो भले ही 8 अक्टूबर को हो, लेकिन वायुसेना द्वारा कुछ दिन पहले ही इसकी तैयारी शुरू की जा चुकी है। एयर शो के पूर्व 6 अक्टूबर को फुल ड्रेस रिहर्सल भी होगा।इस दौरान भी आसमान में लड़ाकू विमान उड़ान भरेंगे फिलहाल एयर शो को देखते हुए प्रयागराज से लखनऊ,देहरादून, रायपुर और इंदौर जाने वाली उड़ानों को निरस्त कर दिया गया है।
इन शहरों को जाने वाली फ्लाइट की बुकिंग भी नहीं हो रही है जिससे यात्री परेशान हैं चर्चा इस बात की है कि 6 से 8 अक्टूबर तक अभी कई उड़ाने में निरस्त हो सकती हैं बता दें कि एयर शो दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे के बीच होना है इसके अलावा विशेष विमान से राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का भी आगमन संभावित है ऐसे में उक्त अवधि में यात्री विमान की आवाजाही अब शायद ही हो सके।