script

इलाहाबाद हाईकोर्ट की नई पहल, जनवरी 2019 से लोगों को मिलेगी फैसलों की हिंदी में कॉपी

locationप्रयागराजPublished: Dec 24, 2018 10:32:20 pm

Submitted by:

Akhilesh Tripathi

कोर्ट के फैसलों का अनुवाद हिंदी भाषा में करने के लिए न्यायालय प्रशासन अनुवादकों की नियुक्ति करेगा।

allahabad High court

इलाहाबाद हाईकोर्ट

प्रयागराज. इलाहाबाद हाईकोर्ट ने हिंदी भाषी प्रदेश के लोगो को नए साल का बड़ा तोहफा दिया है।जनवरी 2019 माह से वादकारियों को अंग्रेजी भाषा के आदेशों की हिंदी भाषा में प्रति उपलब्ध कराई जाएगी। मांगे जाने पर कोर्ट के अंग्रेजी भाषा के आदेश का हिंदी भाषा में अनुवाद कर प्रमाणित प्रति उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया है।
इस मुद्दे पर वरिष्ठ न्यायाधीशों की प्रशासनिक कमेटी की बैठक में विचार के बाद निर्णय लिया गया। कोर्ट के फैसलों का अनुवाद हिंदी भाषा में करने के लिए न्यायालय प्रशासन अनुवादकों की नियुक्ति करेगा। यदि कोई वादकारी किसी आदेश की प्रति की हिंदी भाषा में देने का आवेदन देगा तो नियत शुल्क पर उसे आदेश का हिंदी अनुवाद दिया जायेगा। इस व्यवस्था से अंग्रेजी की बेहतर समझ न रखने वाले लोग कोर्ट आदेश को आसानी से समझ सकेंगे। हाई कोर्ट का हिंदी भाषा में आदेश की प्रति देने का फैसला दूरगामी परिणाम देने वाला बनेगा।
BY- Court Corrospondence

ट्रेंडिंग वीडियो