12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जब अतीक अहमद ने बताई वो 2 वजह, जिनके चलते इतने सालों तक जीतता रहा इलेक्शन

Atiq Ahmad: अतीक के खिलाफ तमाम गंभीर मुकदमे हैं। इसके बावजूद ये भी सच्चाई है कि उसको तगड़ा जनसमर्थन मिलता रहा है।

2 min read
Google source verification
atiq ahmad mafia

अतीक अहमद ने 1989 से 2002 तक इलाहाबाद पश्चिम सीट से लगातार विधानसभा चुनाव जीता है

अतीक अहमद का नाम उमेश पाल हत्याकांड में आने के बाद लगातार सुर्खियों में है। इस बीच अतीक के कुछ पुराने बयान भी सामने आए हैं, जिनमें वो अपने चुनाव जीतने के बारे में खुलकर बात कर रहा है।

अतीक अहमद ने 2017 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले एक टीवी चैनल से बात की थी। उस वक्त प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार थी। अतीक भी तब तक सपा में ही थे।


अतीक से सवाल- कैसे जीते 5 बार विधानसभा, एक बार लोकसभा?
इस दौरान अतीक अहमद से सवाल किया गया था कि लंबे समय से आपको चुनाव में भारी समर्थन मिलता रहा है। इलाहाबाद पश्चिम विधानसभा से 5 बार एमएलए चुने जाने और फूलपूर से सांसदी का चुनाव जीतने की क्या वजह मानते हैं।

इस सवाल के जवाब में अतीक अहमद ने कहा था कि उनको करीब 30 साल से लोगों का समर्थन मिलने की दो वजह हैं। पहली वजह बताते हुए अतीक ने कहा, ''हमने कभी चुनाव के पहले और बाद के समय में फर्क नहीं रखा। जैसे चुनाव में सबसे मिलते हैं, उसी तरह से चुनाव के बाद उपलब्ध रहते हैं। निजी जिंदगी पूरी तरह से खत्म कर ली है, हमारा कार्यकर्ता कार्यालय ही नहीं घर में भी किसी भी वक्त आकर मिल लेता है। इससे लोगों की उम्मीदें भी रहती हैं और प्यार भी मिलता है।"

यह भी पढ़ें: यूपी का वो डॉन, जो जिद्दी के सनी देओल की तरह बहन से छेड़छाड़ के बाद बन गया जुर्म की दुनिया का बेताज बादशाह

दूसरी वजह बताते हुए अतीक ने कहा, "जनता का और कार्यकर्ताओं का हक दिलाने में हम मजबूती दिखाते हैं। हम अफसरों से कहकर अपने लोगों का काम कराने के लिए हर वक्त खड़े रहते हैं। इससे लोगों को हमसे उम्मीद रहती है।"


इस समय गुजरात की जेल में है अतीक अहमद
पूर्व सांसद अतीक अहमद इस समय अहमदाबाद की साबरमती जेल में बंद है। 2018 में देवरिया जेल में बुलाकर एक कारोबारी के साथ मारपीट के बाद अतीक को गुजरात शिफ्ट कर दिया दिया गया था।


यह भी पढ़ें: पश्चिम यूपी का बाहुबली MLA टाइगर, जिसके हमलावरों को उसके गांववालों ने दरातियों से काट डाला था

अतीक अहमद के खिलाफ 100 से ज्यादा मुकदमें चल रहे हैं। जिसमें हत्या, रंगदारी जैसे गंभीर केस भी हैं। अतीक का भाई अशरफ भी इस समय जेल में है। दोनों भाईयों का नाम उमेश पाल हत्याकांड में भी आया है।