
प्रयागराज के यमुनानगर इलाके के करछना थानाक्षेत्र अंतर्गत करेहा गांव के एक घर में खुशियां अचानक मातम में बदल गईं। शनिवार को गांव के पन्नालाल प्रजापति के बेटी की शादी थी। सभी परिजन और रिश्तेदार खुशियों में मशगूल थे। सब ठीक ठाक से बीता। रविवार की सुबह बेटी की डोली उठने की तैयारी थी। उधर रात का थका दुल्हन का भाई 18 वर्षीय रवि सुबह बहन की विदाई की तैयारी में जुटा था। अचानक घर में सजावट के लिए फैले बिजली के तार की जद में आ गया और बुरी तरह से झुलस गया। परिजन भाग कर अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना से पूरा गांव गम में डूब गया। हाथों में मेहंदी लगाए बहन भी बेसुध हो गई। खुशियों का पूरा माहौल चीख पुकार में बदल गया।
Updated on:
28 Apr 2024 05:03 pm
Published on:
28 Apr 2024 02:27 pm
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
