प्रयागराज

प्रयागराज क्राइमः शादी के लिए तैयार नहीं हुई बहन तो भाई ने कर दी हत्या

प्रयागराज एअरपोर्ट थाना क्षेत्र के असरावल खुर्द में बुधवार को भाई ने बहन की गोली मारकर हत्या कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया। चर्चा है कि युवक अपनी बहन की शादी तय कर रहा था लेकिन वह बार-बार मना कर देती थी। जिसके बाद भाई मनीष ने अपनी बहन शिवानी को गोली मार दी।

less than 1 minute read
प्रयागराज क्राइमः शादी के लिए तैयार नहीं हुई बहन तो भाई ने कर दी हत्या

प्रयागराज। एअरपोर्ट थाना के असरावल खुर्द गांव में मनीष कुमार लगातार अपनी बहन की शादी के लिए परेशान था। वह कई लडक़ों से रिश्ते की बात भी चलाया था। लेकिन बहन बार-बार शादी से इंकार कर दे रही थी। जिससे नाराज होकर मनीष ने बहन शिवानी को फटकार लगाई। बात जब ज्यादा बढ़ गई तो आक्रोशित भाई ने बहन की घर में ही गोली मारकर हत्या कर दी। घटना से इलाके में खलबली मची रही।

बहन की हत्या की सूचना पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने आरोपी भाई को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही घटना में प्रयुक्त असलहे को भी बरामद कर लिया। पुलिस उससे अन्य बिंदुओं पर भी पूछताछ कर रही है। चर्चा है कि एक दो बार पहले भी भाई ने बहन की पिटाई की थी। उस दौरान परिवार के लोगों ने पुलिस को कोई जानकारी नहीं दी थी।

एसीपी धूमनगंज वरुण कुमार ने बताया कि परिवार में खूब झगड़े हो रहे थे। युवती की शादी को लेकर परिजन परेशान थे। भाई भी चाहता था कि समय से उसकी शादी कर दी जाए। युवती तैयार नहीं हो रही थी। जिसे लेकर बुधवार को झगड़ा हुआ। तमंचे से फायरिंग के दौरान युवती की मौत हो गई।

Published on:
13 Sept 2023 08:04 pm

अगली खबर