
दुष्कर्म के आरोपी घोसी के बसपा सांसद अतुल राय की मुश्किलें बढ़ी, एमपी एमएलए कोर्ट ने कहा ..
प्रयागराज | दुष्कर्म के आरोपी (मऊ) घोसी के बसपा सांसद अतुल राय की जमानत एमपी एमएलए की विशेष अदालत से नामंजूर कर दी गई है। अतुल राय बीते 22 जून से जेल में बंद है, अतुल राय पर पीड़िता ने धोखे से घर बुलाकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है । लोकसभा चुनाव के दौरान अतुल राय पर गंभीर आरोप लगाया गया था जिसके बाद इस मामले में चुनाव के बाद सांसद अतुल राय ने बनारस में सरेंडर किया था। बनारस के न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम ने 22 जून को उनकी जमानत अर्जी खारिज करते हुए उन्हें जेल भेज दिया था।
इस प्रकरण से संबंधित पत्रावली सुनवाई के लिए स्थानांतरित कर कर स्पेशल कोर्ट में आई है। जहां स्पेशल कोर्ट के जज पवन कुमार तिवारी ने जमानत नामंजूर किया, कोर्ट ने कहा अभियुक्त पर लगे आरोप पीड़िता की स्वतंत्रता को बाधित करने और उसकी प्रतिष्ठा को क्षति पहुंचाने वाले हैं। साथ ही कहा की यह समाज के प्रति घृणित और गंभीर अपराध है । बता दें कि यह घटना 7 मार्च 2018 की वाराणसी के लंका क्षेत्र की है पीड़िता ने सांसद के खिलाफ 1 मई को केस दर्ज कराया था आरोप है कि घटना के दिन सांसद ने अपनी पत्नी से मिलवाने के बहाने घर बुलाया और पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया।
दुष्कर्म का रोप लगने के बाद बसपा के उम्मीदवार के तौर पर अतुल राय चुनाव प्रचार से भी दूर होना पड़ा था ।लेकिन इस चुनाव में उन्होंने भाजपा के उम्मीदवार को मात दी थी। इस मामले में अतुल राय चुनाव के दरमियान सुप्रीमकोर्ट तक जमानत लेने गये थे । लेकिन उन्हें जमानत नही मिली थी । चुनाव के समय फरार रहे अतुल राय चुनाव परिणाम आने के बाद दिखाई दिए थे। लेकिन लोकसभा में सांसदों के सपथ के दौरान भी अतुल राय संसद नही पंहुचे थे। यूपी में सपा -बसपा गठबंधन के बाद अतुल राय को बसपा ने अपना उम्मीदवार बनाया था।
Published on:
06 Sept 2019 11:04 am
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
