scriptCM Yogi said Atiq empire was destroyed within 3 months | UP Crime: CM योगी की एक हुंकार, 3 महीने में ही अतीक का साम्राज्य हो गया तबाह! लेकिन ये 5 गुर्गे पुलिस के लिए बने सिरदर्द | Patrika News

UP Crime: CM योगी की एक हुंकार, 3 महीने में ही अतीक का साम्राज्य हो गया तबाह! लेकिन ये 5 गुर्गे पुलिस के लिए बने सिरदर्द

locationइलाहाबादPublished: May 26, 2023 03:31:42 pm

Submitted by:

Prashant Tiwari

UP Crime: प्रयागराज में साल 2005 में हुए राजू पाल हत्याकांड के गवाह उमेश पाल की 24 फरवरी को प्रयागराज के धूमनगंज में गोली मारकर हत्या कर दी गई। इसके बाद से सरकार ने उसके खिलाफ तेजी से कानूनी कार्रवाई को अंजाम दिया।

 cm-yogi-said-atiq-empire-was-destroyed-within-3-months
24 फरवरी 2023 को जब धूमनगंज इलाके में राजू पाल हत्याकांड के गवाह उमेश पाल की हत्या हुई तो प्रदेश में भूचाल आ गया। प्रदेश के लोगों को अतीक के आतंक की याद आने लगी। लेकिन सत्ता इस बार चुप नहीं बैठी और सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने 25 फरवरी को विधानसभा में हुंकार भरते हुए कहा था कि माफिया को मिट्टी में मिला देंगे। हुआ भी कुछ ऐसा ही, उमेश पाल की हत्या के करीब 50 दिन के भीतर ही सरकार ने अतीक के साम्राज्य को तबाह कर दिया। खुद माफिया अपने भाई और बेटे के साथ मारा गया। उसका पूरा परिवार पूरी तरह से तबाह होने के साथ ही अभी या तो जेल में है या फरार है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.