28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

केसरी देवी पटेल रिपोर्ट कार्डः संसद में कितने डिबेट में हिस्सा लिया

साल 2019-2024 तक संसद के कुल चले सत्रों में से केसरी देवी पटेल ने 299 सवाल पूछे तथा संसद में सवाल पूछने का नेशनल एवरेज 210 है।

less than 1 minute read
Google source verification
Keasari Devi Patel

संसद में हाजिरी के मामले में केसरी देवी पटेल की 95% उपस्थिति रही है।

बजट सेशन 2019 से लेकर विंटर सेशन 2023 तक संसद में केसरी देवी पटेल की कुल हाजिरी 95% रही। संसद में हाजिरी का नेशनल एवरेज 79% है। यूपी के सांसदों के हाजिरी का एवरेज 83% हैं।

संसद में कितने डिबेट में हिस्सा लिया?

फूलपुर के मौजूदा सांसद केसरी देवी पटेल ने संसद में हुए कुल 33 डिबेट में हिस्सा लिया है। डिबेट में हिस्सा लेने का नेशनल 46.7% है। यूपी के सांसदों का एवरेज 62.1% है।

केसरी देवी पटेल ने संसद में कुल कितने सवाल पूछे हैं?

साल 2019-2024 तक संसद के कुल चले सत्रों में से केसरी देवी पटेल ने 299 सवाल पूछे तथा संसद में सवाल पूछने का नेशनल एवरेज 210 है। यूपी के सांसदों के सवाल पूछने का एवरेज 151 है। सवाल पूछने के मामले में केसरी देवी पटेल बाकी सांसदों से नेशनल एवरेज और स्टेट एवरेज में बहुत आगे आती हैं।

प्राइवेट मेंबर बिल

2019-2024 तक केसरी देवी पटेल ने संसद में प्राइवेट मेंबर मे शून्य बिल पेश किए हैं। प्राइवेट मेंबर बिल पेश करने के मामले में सांसदों का नेशनल एवरेज 1.5% है। वहीं, यूपी के सांसदों का एवरेज 1.3% है। प्राइवेट मेंबर बिल पेश करने के मामले में केसरी देवी पटेल नेशनल एवरेज और यूपी के एवरेज से काफी पीछे हैं।

कितना बजट मिला और कितना खर्च हुआ?

सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय, भारत सरकार मुताबिक पिछले 4 सालों यानी 2019 से लेकर 2023 तक फूलपुर के लिए कुल प्रस्तावित सैंक्शन बजट 17 करोड़ रुपए था। आकड़े के मुताबिक केसरी देवी पटेल ने संसदीय कोटे का 2.26 करोड़ रुपए खर्च ही नहीं कर सकी हैं।

(इस खबर के शोध कार्य में प्रगति चौरसिया ने मदद की है। वह पत्रिका डिजिटल के साथ इंटर्नशिप कर रही हैं।)