scriptप्रयागराज: रेलवे ने चलाया सघन टिकट चेकिंग अभियान, पकड़े गए इतने यात्री, हुई ये कार्रवाई | Prayagraj, Railways started ticket checking campaign, passengers caugh | Patrika News
प्रयागराज

प्रयागराज: रेलवे ने चलाया सघन टिकट चेकिंग अभियान, पकड़े गए इतने यात्री, हुई ये कार्रवाई

रेलवे ने प्रयागराज जंक्शन के साथ मिर्जापुर और प्रयागराज छिवकी स्टेशनों में चलाया सघन टिकट चेकिंग अभियान, और इस अभियान में जुर्माने के अलावा अवैध वेंडरो के खिलाफ़ की गई ये बड़ी कार्रवाई।

प्रयागराजMar 21, 2024 / 07:15 pm

Pravin Kumar

prayagraj_railway_news_today.jpg
रेल यात्रियों को सुरक्षित, सुखद और आरामदायक यात्रा के साथ बेहतर सेवाएं सुनिश्चित करने के लिए प्रयागराज मंडल टिकट रहित और अनियमित यात्रा पर अंकुश लगाने के लिए स्टेशनों व ट्रेनों में विशेष टिकट चेकिंग अभियान चलाता रहता है |
कल मंडल रेल प्रबन्धक/प्रयागराज, हिमांशु बडोनी के निर्देशानुसार प्रयागराज जंक्शन, मिर्ज़ापुर एवं प्रयागराज छिवकी रेलवे स्टेशन पर चलाये गए अभियान में मुख्य टिकट निरीक्षक/रेड, दिवाकर शुक्ला ने रेलवे सुरक्षा बल और राजकीय रेलवे पुलिस के साथ मिलकर कार्य किया| प्रयागराज जंक्शन रेलवे स्टेशन पर सुबह 6 बजे से रात्रि 8 बजे तक चलाये गए चेकिंग अभियान में कुल 431 यात्रियों को प्रभारित कर 3,40,670/- रुपये वसूल किए गए। इनमें से 209 यात्रियों को बिना टिकट पकड़कर 1,83,530/- रुपये वसूल किए गए, 213 यात्रियों को अनियमित यात्रा में पकड़कर 1,55,740/- रुपये वसूल किए गए, गंदगी फैलाने वाले 9 लोगों को प्रभारित कर 1400/– रुपये वसूल किए गए ।
इसी क्रम में मिर्ज़ापुर एवं प्रयागराज छिवकी रेलवे स्टेशन पर अवैध वेंडर व चैन पुलिंग की रोकथाम के लिए चलाये गए अभियान में 2 अवैध वेंडरों को पकड़कर रेलवे सुरक्षा बल को सौंप दिया गया और 68 यात्रियों को प्रभारित कर 34,220/- रुपये वसूल किए गए। । इनमें से 35 यात्रियों को बिना टिकट पकड़कर 21,760/- रुपये वसूल किए गए, 26 यात्रियों को अनियमित यात्रा में पकड़कर 11,760/- रुपये वसूल किए गए, गंदगी फैलाने वाले 7 लोगों को प्रभारित कर 700/- रुपये वसूल किए गए ।
उत्तर मध्य रेलवे अपने सभी सम्मानित रेल यात्रियों से अपील करता है कि असुविधा से बचने और सम्मान के साथ यात्रा करने के लिए उचित और वैध रेलवे टिकट के साथ यात्रा करें |

Hindi News/ Prayagraj / प्रयागराज: रेलवे ने चलाया सघन टिकट चेकिंग अभियान, पकड़े गए इतने यात्री, हुई ये कार्रवाई

ट्रेंडिंग वीडियो