Atiq Ahmad: अतीक-अशरफ का चालीसवां आज, रस्म अदायगी के लिए कब्रिस्तान पहुंच सकती है शाइस्ता, STF तैनात
इलाहाबादPublished: May 25, 2023 12:21:25 pm
Atiq Ahmad:अतीक और अशरफ की मौत के बाद आज उनका चालीसवां है। पुलिस और चकिया के निवासियों को शाइस्ता के साथ जैनब फातिमा के आने की आशंका है। ऐसा इसलिए कि रस्म के तहत चालीसवां पर मृतक की पत्नी समेत खून के रिश्ते के लोग फातिहा पढ़ते हैं।


शाइस्ता परवीन और अतीक अहमद
माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की मौत को आज 40 दिन हो चुके है। ऐसे में मुस्लिम धर्म के रिवाज के मुताबिक आज उनका चालीसवां है। ऐसे में माफिया की फरार पत्नी शाइस्ता और उसके भाई की पत्नी जैनब के कसारी-मसारी कब्रिस्तान पहुंचने की संभावना जताई जा रही है। इस बात की आशंका होते ही प्रयागराज पुलिस के साथ ही STF की टीम उसके घर से लेकर कब्र तक सादे कपड़े में तैनात है।