scriptShaista can reach the cemetery to perform rituals in atiq anniversy | Atiq Ahmad: अतीक-अशरफ का चालीसवां आज, रस्म अदायगी के लिए कब्रिस्तान पहुंच सकती है शाइस्ता, STF तैनात | Patrika News

Atiq Ahmad: अतीक-अशरफ का चालीसवां आज, रस्म अदायगी के लिए कब्रिस्तान पहुंच सकती है शाइस्ता, STF तैनात

locationइलाहाबादPublished: May 25, 2023 12:21:25 pm

Submitted by:

Prashant Tiwari

Atiq Ahmad:अतीक और अशरफ की मौत के बाद आज उनका चालीसवां है। पुलिस और चकिया के निवासियों को शाइस्ता के साथ जैनब फातिमा के आने की आशंका है। ऐसा इसलिए कि रस्म के तहत चालीसवां पर मृतक की पत्नी समेत खून के रिश्ते के लोग फातिहा पढ़ते हैं।

 

 

 Shaista can reach the cemetery to perform rituals in atiq anniversy
शाइस्ता परवीन और अतीक अहमद
माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की मौत को आज 40 दिन हो चुके है। ऐसे में मुस्लिम धर्म के रिवाज के मुताबिक आज उनका चालीसवां है। ऐसे में माफिया की फरार पत्नी शाइस्ता और उसके भाई की पत्नी जैनब के कसारी-मसारी कब्रिस्तान पहुंचने की संभावना जताई जा रही है। इस बात की आशंका होते ही प्रयागराज पुलिस के साथ ही STF की टीम उसके घर से लेकर कब्र तक सादे कपड़े में तैनात है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.