बीमारी से परेशान युवक ने पिता की लाइसेंसी बंदूक से खुद को गोली मारकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।
प्रयागराज। हंडिया के लोकमनपुर गांव में एक युवक ने पिता की लाइसेंसी बंदूक से गोली मारकर खुदकुशी कर ली। फायरिंग की आवाज सुनकर घर के लोग कमरे में पहुंचे तो बेटे का खून से लथपथ शव पड़ा था। घटना की सूचना पाकर पुलिस भी पहुंच गई। सभी बिंदुओं पर जांच पड़ताल की जा रही है।
खुदकुशी का कारण पता कर रही पुलिस
बुधवार को लोकमनपुर गांव निवासी प्रेमशंकर शुक्ल के पुत्र शिवम शुक्ल (26) ने गोली मारकर खुदकुशी कर ली। युवक ने किन परिस्थितियों में खुदकुशी की, इसकी जांच पुलिस कर रही है। ग्रामीण भी कुछ बताने को तैयार नहीं है। बताया जाता है कि पिता की लाइसेंसी बंदूक से उसने अपनी कनपटी पर गोली मारी है।
बीमारी से परेशान था युवक
शिवम के पिता पहले होटल चलाते थे। इस समय खेती करते हैं और घर पर ही रहते हैं। पिता ने बताया कि चार पांच महीने से बेटे की तबीयत खराब चल रही थी। उसका उपचार प्रयागराज में चल रहा था। बीमारी के कारण वह काफी परेशान रहता था। हालांकि परिजन उसकी मौत को लेकर काफी परेशान है।