scriptअलवर के स्टेशन रोड स्थित फाइनेंस कंपनी में 30 लाख की चोरी, तिजोरी तोड़कर नकदी ले गए चोर, जांच में जुटी पुलिस | Alwar 30 Lakh Rupees Theft From Finance Company In Alwar | Patrika News
अलवर

अलवर के स्टेशन रोड स्थित फाइनेंस कंपनी में 30 लाख की चोरी, तिजोरी तोड़कर नकदी ले गए चोर, जांच में जुटी पुलिस

Theft In Alwar : अलवर में देर रात लाखों की चोरी हो गई। फइनेंस कंपनी से चोर करीब 30 लाख रुपए नकदी पार कर फरार हो गए।

अलवरDec 16, 2019 / 10:47 am

Lubhavan

Alwar 30 Lakh Rupees Theft From Finance Company In Alwar

अलवर के स्टेशन रोड स्थित फाइनेंस कंपनी में 30 लाख की चोरी, तिजोरी तोड़कर नकदी ले गए चोर, जांच में जुटी पुलिस

अलवर. अलवर में बड़ी वारदात हुई है। शहर के स्टेशन रोड तेजमंडी स्थित एक फाइनेंस कंपनी में से चोरों ने करीब 30 लाख रुपए चोरी कर लिए। घटना देर रात की है। तेजमंडी स्थित हिंदूजा फाइनेंस कंपनी के मालिक ने बताया कि वो सुबह कंपनी में पहुंचा तो तिजोरी का ताला टूटा हुआ था। तिजोरी के अंदर रखी करीब 30 लाख की नकदी गायब मिली। उसने तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर पुलिस पहुंचकर मामले की जांच कर रही है।
सीसीटीवी कैमरा की डीवीआर ले गए चोर

फइनेंस कंपनी में सीसीटीवी कैमरा लगे हुए थे, जिन्हें चोर उखाड़कर अपने साथ ले गए। इस कारण अभी घटना के वास्तविक समय का पता नहीं चल पाया है। पुलिस आसपास के दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र राठौड़, सीओ प्रेम बहादुर, कोतवाली थानाधिकारी और सीआईयू की टीम मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है।
पिछले माह भी हुई थी वारदात

इस फाइनेंस कंपनी में पिछले माह 19 तारीख को भी बदमाशों ने चोरी का प्रयास किया था, उस दौरान चोर जरुरी कागजाद सहित लाखों के चैक लेकर फरार हो गए थे। उस वारदात का अभी खुलासा नहीं हो सका है। अब 27 दिन बाद फिर से चोर घुसकर 30 लाख रुपए चोरी कर फरार हो गए।

Home / Alwar / अलवर के स्टेशन रोड स्थित फाइनेंस कंपनी में 30 लाख की चोरी, तिजोरी तोड़कर नकदी ले गए चोर, जांच में जुटी पुलिस

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो